आकाशीय बिजली गिरने से तीन ग्रामीणों की मौत ,एक का चल रहा है उपचार , वर्षा काल में सतर्क रहें इन बातों का रखें ध्यान
मध्य प्रदेश देवास जिले के ग्राम नानुखेड़ा के पास सुली बड़ली पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगो की मौके पर मौत हो गई। मृतकों के नाम:- सकाराम पिता रामसिंह नाल उम्र 55 पुंनीलाल पिता हेमराज नाल उम्र 13 अमन पिता गजराज नाल उम्र 16 निवासी ग्राम नानुखेड़ा है। एक घायल का उपचार चल रहा है। वर्षा ऋतु में आकाशीय बिजली के कारण प्रतिवर्ष कई लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं इससे बचने के लिए बिजली चमकते समय वृक्ष के नीचे न खड़े रहें, ऊंची इमारतों वाले क्षेत्र में आश्रय न लें समूह में खड़े होने के बजाय अलग- अलग हो जाएं। किसी मकान में आश्रय लेना बेहतर है। सफर के दौरान अपने वाहन में ही रहें। मजबूत छत वाले वाहन में रहें, खुली छत वाले वाहन की सवारी न करें, बाहर रहने पर धातु से बने वस्तुओं का उपयोग न करें।
