जीवन में सादगी और सहजता से ही खुश रहा जा सकता है… श्रीमंत गायत्री राजे पवार

सादगी और सहजता जीवन में खुश रहने का मूल आधार है.. श्रीमंत गायत्री राजे पवार देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कालानी बाग सेंटर में मुख्य जिला संचालिका ब्रह्मा कुमारी बहन प्रेमलता, अपुलश्री बहन, मनीषा बहन ने विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार का गुलदस्ता भेंट कर पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया। ब्रम्हाकुमारी बहन प्रेमलता ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास रियासत की महारानी होने के बाद भी सहजता से लोगों से मिलना और समय निकालना उनकी सहृदयता को दर्शाता है। हमें ऐसे आदर्श व्यक्तित्व का अनुसरण करना चाहिए। राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि सादगी के साथ हमारे जीवन को सरल बनाने का सुंदर सा तरीका है कि सरलता के साथ -साथ सादगी के साथ साथ जीवन यापन करते हुए जिंदगी में खुश रहा जा सकता है। ब्रम्हाकुमारी बहनों के विचारों और इनके द्वारा इस किए जा रहे मानव उत्थान के सेवा कार्यों से मैं बहुत प्रभावित हूं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के इस सेंटर पर समयानुसार आती रहूंगी। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी कलानी बाग सेंटर से जुड़े चंद्रभान लालवानी, जेठानंद जसवानी, मोटवानीजी, दयाराम भाई, हेमा बहन, उदय राम शुक्ला, मनोहर मेहता, शिव भाई, रत्नप्रभा कावले, सफला धवले, महिला पुरुष सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अफजल भाई, अशोक राठौड़, राजू भाई, भरत चौधरी, महेश भाई का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अपुल श्री बहन ने किया। आभार मनीषा बहन ने माना।