राष्ट्रीय शिक्षा अभियान के अंतर्गत छात्रों को दी जा रही इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर की नि:शुल्क ऑन जॉब ट्रेनिंग

देवास। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरी के वोकेशनल ट्रेनर शुभम तिवारी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर) ने बताया की नेवरी हायर सेकेंडरी के 10वी के उत्तीर्ण छात्रों की 20 दिवसीय ऑन जॉब निशुल्क ट्रेनिंग विंड वर्ल्ड रतेली हिल्स मानकुंड में सतत रूप से चल रही है। ऑन जॉब ट्रेनिंग डी पी आई भोपाल के आदेश अनुसार राष्ट्रीय शिक्षा अभियान द्वारा व्यावसायिक शिक्षा के लिए चलाई गई इस योजना में छात्रों को पारंगत किया जा रहा है। शा.उ.मा. विद्यालय नेवरी के प्राचार्य श्री कश्यप ने बताया की कक्षा 10वीं के छात्र इस निशुल्क ट्रेनिंग में उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण का लाभ उठा रहे है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड के वोकेशनल ट्रेनर शुभम तिवारी व अन्य ट्रेनर लोकेश सोजतिया के द्वारा छात्रों को उत्कृष्ट ट्रेनिंग और उचित मार्गदर्शन विंड वर्ल्ड रतेली हिल्स मानकुंड के सहयोग से नरसिंग साहू और उनकी टीम द्वारा छात्रों को दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 20 से अधिक छात्रों द्वारा ट्रेनिंग में पवन ऊर्जा से बिजली कैसे बनायी जाती है, सब स्टेशन से बिजली का डिस्ट्रीब्यूशन होना व अन्य जानकारी वहाँ की टीम से ट्रेनिंग के दौरान प्राप्त कर प्रशिक्षण से सतत लाभ उठा रहे है।