देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ने किया राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों का सम्मान

देवास। राज्य स्तरीय खिलाडिय़ों का सम्मान कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम पर रविवार को किया गया। देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीएसएम जितेन्द्र गोस्वामी ने बताया कि देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से राज्य स्तरीय, नेशनल खिलाड़ी एवं पुलिस का फिजिक़ल टेस्ट पास किये बच्चो का सम्मान किया गया। एसोसिएशन उपाध्यक्ष अश्विन पागनिश की ओर से सभी बच्चो को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह गालोदिया, सचिव अनिल श्रीवास्तव थे। इस दौरान देवास कारपोरेशन मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन खिलाड़ी नेशनल पार्टिसिपेट आरती दायमा, मीना राव, मोना तिवारी, श्रीजा अग्रवाल, निशी चतुर्वेदि, सीमा गिरी, अजय दायमा, चन्द्रशेखर तिवारी, विक्रंत जोशी, रवि अग्रवाल, विकास गिरी, डॉ. बालु सिंग राठौड़, सुरेश शर्मा, महेश बाबू, परवीन पवार, कुमेर सिंग वर्मा, देवास जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन राज्य स्तरीय विजेता  खिलाड़ी तनू गवाटिया, पूनम सविता, वंशिका ठाकरे, सलोनी मालविया, मोनिका डोंगरे, रूप पटेल, मयंक तामोड़ नेशनल खिलाड़ी मीनाक्षी, पुलिस फिजिक़ल पास बच्चे मयंक, देवेन्द्र, सतीश, शिवम आदि का सम्मान किया गया।  इस अवसर पर ऐआईएम रनिंग ग्रुप के रनर, डॉ. समिता चौधरी, डॉ. वालिम्बे, अमित ओझा, केशम वीर, लक्ष्मीपति राव, कुशल राजपुत, राधा शुक्ला, अनीता पवार आदि उपस्थित थे। मंच संचालन सुरेन्द्र शुक्ला ने किया।