महापौर चुनाव के बदलाव में गर्मी में राजनीतिक माहौल गरमा दिया, कलेक्टर के साथ एसपी ने बदले तेवर , गौ हत्या के आरोपी में सत्ताधारी नेता चर्चा में ,ब्रिज की राजनीति ,देवास में राजे और राजू,राजू। /*//बाबा और भगत/*//

भगत-  बाबा प्रणाम।

बाबा – प्रणाम।

भगत – नगर निगम और पंचायत चुनाव में माहौल गरमा दिया है।

बाबा – गर्मी में सुस्ता रहे कई नेता खोल से बाहर आ गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव महापौर के चुनाव में सीधे महापौर जनता के हाथों में आने के बाद कहीं उन नेताओं की सपनों पर पानी फिर गया है जो पार्षद का चुनाव जीतकर बिल्ली के भाग से छीका टूटने का इंतजार कर रहे थे ।वह महापौर का चुनाव तो सीधे जीत नहीं सकते पार्षद का जीतने के बाद किस्मत के भरोसे महापौर का सपना देख रहे थे ।मामा ने सब बिगाड़ दिया, पूरे प्रदेश में यही हाल है।

भगत – कलेक्टर के बाद एसपी के तेवर भी बदले हैं।

बाबा  – कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास विकास के नए आयाम स्थापित कर अब व्यवस्था में सुधार के लिए भी कड़े कदम उठाए हैं जिला चिकित्सालय में लापरवाह पर कार्रवाई के बाद पटवारी निलंबन और कई सख्त निर्णय चर्चा में रहे लग रहा है कि अब शुक्ला जी व्यवस्था में कुछ तो सुधार लाकर ही रहेंगे विकास कार्य में अव्वल रहने के बाद अब शुक्ला जी का सुधार अभियान चल ही रहा है जिला चिकित्सालय में बच्चे चोरी की घटना अलग रख दे तो देवास जिला चिकित्सालय मॉडल चिकित्सालय भी बन रहा है।

भगत -कलेक्टर ने एसडीम को जवाबदारी दी है।

बाबा – एसडीएम के पास पहले ही इतने काम है वे केवल एक दो दिन ही नए- नए औपचारिकता पूरी कर सकते हैं मॉडल चिकित्सालय बनाने के लिए सभी जिले के अधिकारी को एक-एक दिन जवाबदारी देना चाहिए सेवा कार्य भी हो जाए और चिकित्सकों कर्मचारियों पर नियंत्रण भी रहेगा।

भगत  – सत्ताधारी नेता भी केवल फल फ्रूट वितरण तक सीमित है।

बाबा – सत्ताधारी नेता को अपने प्रतिनिधि जो केवल सेवा कार्य और सुधार चाहते हैं उनको जवाबदारी देना चाहिए निश्चित बदलाव आएगा

भगत – इंदौर उज्जैन से अप डाउ न करने वाले अधिकारी का क्या होगा।

बाबा  – यह पूरे प्रदेश में चलता है बड़े शहर के नजदीक छोटा जिला होने से अधिकारी बड़े शहर में ही रहना पसंद करते हैं अगर लोकल रहे तो वाकई में कार्यालय में काम कर पाएंगे परंतु इनको मुख्यालय पर रोकना एक कठिन कार्य है देवास जिले में 50 प्रतिशत से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी इंदौर उज्जैन से अप डाउन करते हैं और अभी तक तो उन पर कोई रोक नहीं लगा पाया है।

भगत – एसपी ने भी अभी तेवर बदले हैं।

बाबा -पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल वैसे तो विभाग में अलग पहचान रखते हैं परंतु देवास जिले में उनको कोरोना आपदा के बाद कई ऐसे प्रकरण है जिसमें पुलिस के लिए समस्या खड़ी हो गई बीते वर्ष खातेगांव कांड के बाद शहर में लगातार गोलीकांड और फिर सट्टा जुआ के बाद, एक टी आई. का विवादित वीडियो ,बच्ची चोरी कांड और ऐसे कई मामले हैं जिसमें पुलिस चर्चा में रही है अब पुलिस अधीक्षक ने अपना सख्त रूप दिखाया है सट्टे में क्षेत्र के जवाबदार पर कार्रवाई के साथ गौ हत्या के आरोपी पर रासुका और उसके बाद उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना जिले में कमजोर टीआई को तत्काल बदलना जनता से सीधे संवाद से कुछ लग रहा है कि पुलिस विभाग में अब अच्छा होने जा रहा है।

भगत –  उमराव सिंह ।

बाबा –   उमराव सिंह देवास में शानदार पारी खेलने के बाद टोंक खुर्द मैं जाते ही गौ हत्या के आरोपी की तत्काल फाइल बनाकर सीधे रासुका की कार्रवाई प्रेषित करने के साथ इनके अवैध निर्माणों पर कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही जबकि इसके पूर्व टी आई निष्क्रियता के कारण ही गए हैं दूसरा टीआई नाहर दरवाजा रमेश कल्थिया जो देवास में पूर्व में कोतवाली और बैंक नोट प्रेस थाने मैं अपराधियों में खौफ और जनता से सीधे संपर्क के कारण जाने जाते हैं। दोनों थानों पर जिन टी आई की नजर थी वे जरूर अफसोस मना रहे हैं खैर एसपी अभी फार्म पर है इनकी जनता में छवि अच्छी है बस कमी राजनेताओं की दबाव की ज्यादा है उसके बाद भी वे पुलिस विभाग में बहुत कुछ करना चाहते हैं ।

भगत – गौ हत्या के आरोपी को भाजपा नेता होने के कारण बचाने का आरोप भी लग रहा है

बाबा- सही बात है एक मोर्चे के नेता के मकान को छोड़ने की चर्चा देवास नहीं भोपाल तक पहुंच चुकी है और विपक्ष इसे मुद्दा भी बना रहा है खासकर भारतीय जनता पार्टी के राज में वह भी वह भी गौ हत्या जैसे संगीन आरोपी को इस तरह केवल मकान सील करना पुलिस पर आरोप लगेगा ही अच्छा है पुलिस कप्तान सख्त निर्णय लेकर इसको भी यही एंड कर दे।

भगत – इलेक्ट्रॉनिक वाहन चालक की मुसीबत।

बाबा  – हां बेटा पहले तो इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदी पर सरकार जोर दे रही है और उसे पंचर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी कर रही है नया फरमान आ गया है की अब इसके लिए अलग से कनेक्शन लेना पड़ेगा और बिल भी ज्यादा ही आएगा एक तो बैटरी वाली इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने की रिस्क उसके बाद अब कनेक्शन भी लो और उसके बाद व्यवसायिक बिल अलग दो एक घर में दो बिल जनता बेचारी क्या करें टोल टैक्स और जमाने भर के टैक्स बीमा भरने के बाद विद्युत वितरण कंपनी जो भीषण गर्मी में भी चाहे जब कटो त्रि कर रही है आमजन अनाप-शनाप बिजली के बिल के साथ अघोषित बिजली कटौती से परेशान है और अब यह फरमान कमर तोड़ने वाला ही है विपक्ष ने अच्छा मुद्दा उठाया है।

भगत – विपक्ष तो अभी पिछड़ा वर्ग भी भुना रही है। बाबा   – विपक्ष मतलब मनोज राजानी। भगत  -हां बेटा देवास जिले में तो अभी जिले के बड़े नेता न जाने कहां है शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं इनके समकक्ष रितेश त्रिपाठी दिग्गी झाला और कुछ नेता जरूर प्रयास करते रहते हैं परंतु लगातार विरोध में तो राजानी ही आगे चल रहे हैं फिर जीतू गौड़  अच्छे मुद्दे लाने के साथ गुटबाजी से दूर है तो मनीष चौधरी दिल्ली की राजनीति कर रहे हैं। और अब नगर निगम और पंचायत के चुनाव में तो फिर राजानी के पाले में ही गेंद है ।प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष और शहर में स्वयं जिला भी अपना कई विरोधियों के लिए तो मजबूरी का नाम भी राजानी ही रहेगा ।जिले में अभी दूसरी पंक्ति को और समय इंतजार करना होगा ।

भगत-  ब्रिज में मात खा गए।

बाबा  – ब्रिज के साथ अंडर ब्रिज भारतीय जनता पार्टी के लिए लाभदायक हो गया ओवर ब्रिज लोकार्पण में सारा श्रेय विधायक राजे और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ले गए उसमें कांग्रेस के पास मुद्दा भी इतना दमदार नहीं था अतिथि बुलाने ना बुलाने का मामला इतना नहीं दम पकड़ा।

भगत -राजू भैया के भी 2 साल पूरे हो गए।

बाबा  – हां भारतीय जनता पार्टी में दोनों राजू चल गए बड़े राजू खंडेलवाल जिलाध्यक्ष में पूरे 2 साल विवादों में रहने के बाद भी अपना काम कर गए दूसरे राजू यादव की जोड़ी भी संगठन के साथ सत्ता में भी भारी रही वह तो इस जोड़ी की किस्मत कहे या… देवास जिले में विधायक राजे नहीं हो तो जिले में दोनों बहुत भारी रहते परंतु इन  दोनों के लिए अफसोस केवल राज परिवार ही रह सकता है जो अभी तक देवास में किसी भी दूसरे गुट को पनपने नही दिया ।  विधायक राजे और महाराज विक्रम सिंह पवार ने सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के लोकसभा चुनाव से ही मेहनत कर  उपचुनाव हाटपिपलिया में प्रभारी बनकर अपनी सूझबूझ और सफल चुनाव संचालन से जीत का परचम लहराने के साथ प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना ली। और लगातार सक्रिय रहकर अपनी एक अलग टीम भी बना ली उसकी चर्चा बाद में अभी तो यह कहा जा सकता है कि अभी देवास में राजे के बाद राजू और राजू की ही चल रही है।

भगत  -गरीबी रेखा के नीचे वाले नेता रसूखदार पर कार्रवाई रुक गई।

बाबा – कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेने के बाद भी अभी तक मामला नगर परिषद से बाहर नहीं आया है रसूखदार लोगों की पहुंच भी कम नहीं है दूसरा मामला देवास के गरीबों के आवास वाला जरूर कमिश्नर विशाल सिंह ने मेंडकी का एक क्षेत्र मे कार्रवाई की है अभी पिक्चर और बाकी है बस अब खातेगांव एस डी एम प्रिया वर्मा की कार्रवाई का इंतजार है।

भगत  – भीषण तपती गर्मी में भी शादी ब्याह की धूम है।

बाबा – 2 साल आपदा मैं विवाह समारोह में 50 से 200 और अब 2000 से 5000 मामूली बात हो गई है ठीक है सादगी से आयोजन करने वाले अब बढ़ गए हैं तो इतने समय से रुके जोड़ें धूम तो मचाएंगे ही। बाजार भी गर्म है कपड़े ज्वेलर्स बर्तन टेंट और हलवाई बैंड बाजे से लेकर सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है ।जिसकी जितनी क्षमता परंतु कई जगह पैसा ऐसे समय पर ही बाहर आता है अंदर की तिजोरी का माल बाहर ।आम जनता में खुशी में ही तो बटता है भले ही दिखावा कहे माता पिता के लिए खुशी का सबसे बड़ा पर्व अपने बेटे बेटी की शादी ही है। चारों तरफ गार्डन भरे हुए सड़कों पर परिवार के साथ नाचते खुशी का इजहार करते हमारे भारत देश में ही देखे जा सकते हैं । वरना खुशी के लिए पब और बार सहित कई अन्य जगह तलाशते हैं विदेशी लोग। हमारे देश में तो कच्चा बादाम खा भी लेते और उस पर गाना गाकर नाच भी लेते हैं। ढोल बैंड और अब डीजे वालों की भी धूम है तो देसी विदेशी मदिरा की दुकान पर भी बिक्री बड़ी है।