ओबीसी वर्ग को निकाय चुनाव में 27% टिकट देने की घोषणा पर कमलनाथ जी का आभार।                   भाजपा ओबीसी का आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र रच रही है, कांग्रेस

                    देवास = आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 11 मई 2022 को घोषणा की, कि कांग्रेस ने तय किया है आने वाले निकाय चुनाव में कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% प्रत्याशी को टिकट देगी श्री कमलनाथ ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब सुप्रीम कोर्ट ने मध्यप्रदेश में बिना ओबीसी आरक्षण से चुनाव कराने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी के आरक्षण के बिना चुनाव का फैसला इसलिए किया क्योंकि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अदालत के सामने ओबीसी के बारे में भ्रामक एवं आधे अधूरे तथ्य प्रस्तुत किए । श्री नाथ ने राज्य सरकार से यह भी  कहा कि वह प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से संविधान में संशोधन कराने का आग्रह करें ताकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को संवैधानिक अधिकार मिल सके शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने ओबीसी वर्ग के हित में उठाए गए ऐतिहासिक कदम के लिए कमलनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुवे ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिया था। आज विपक्ष में होने के बावजूद ओबीसी वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार दे रहे हैं । इससे पता चलता है कि कमलनाथ जी की नियत सामाजिक न्याय करने की है जब की सत्ता में बैठे लोग सिर्फ बहाने बाजी करके ओबीसी हितैषी होने का पाखंड कर रहे जबकि असल में उनका चरित्र आरक्षण विरोधी है । यह सर्वविदित तथ्य है कि मध्य प्रदेश और पूरे देश में अन्य पिछड़ा वर्ग का हित करने का काम हमेशा कांग्रेस पार्टी ने किया है ।भारतीय जनता पार्टी  आरक्षण समाप्त कराने के लिए शिवराज सरकार पहले जानबूझकर असंवैधानिक अध्यादेश लेकर आई और बाद में न्यायालय के दबाव में अध्यादेश को वापस लिया भाजपा की सरकार ने ओबीसी के खिलाफ जो काम किया है यह उनकी पार्टी के गुप्त एजेंट का हिस्सा है कांग्रेस पार्टी ने जब भी ओबीसी वर्ग को अधिकार दिया है तब बीजेपी ने ओबीसी से यह अधिकार छीनने का काम किया है 2003 में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी आरक्षण 14% से 27% किया था लेकिन उसके बाद से बनी बीजेपी सरकार अगले 15 साल में अदालतों में एकदम खराब पैरवी करके ओबीसी के 27% आरक्षण को समाप्त हो जाने दिया 2018 में जब कमलनाथ सरकार सरकार बनी तो कांग्रेस सरकार ने ओबीसी आरक्षण को एक बार फिर से 27% आरक्षण दिया वर्तमान शिवराज सिंह चौहान सरकार नेअदालतों में गलत तथ्य रख धीरे-धीरे आरक्षण खत्म करती जा रही है । कमलनाथ जी की आज की घोषणा से स्पष्ट हो गया है कि नगरिय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी बल्कि आरक्षण समाप्त होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी के प्रयास से ओबीसी वर्ग के अधिक से अधिक प्रतिनिधि निकायों में चुन कर आएंगे। सभी समाजों के साथ समानता का व्यवहार करना और सबको संविधान के मुताबिक अधिकार प्रदान करना कांग्रेस पार्टी की नीति का एक अभिन्न हिस्सा है। सामाजिक न्याय की लड़ाई को नई ऊंचाई देने के लिए श्री कमलनाथ जी का आभार