खुदरा विक्रेताओं ने ओप्पो कंपनी पर लगाया मनमानी का आरोप 28 अप्रैल को जिला मोबाइल एसोसिएशन करेगी डिस्ट्रीब्यूटर शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स पर अनशन

देवास। लगभग 2 वर्ष से कोरोना संकटकाल का आर्थिक रूप से दंश झेल रहे व्यापारियों विक्रेताओं के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। खुदरा विक्रेताओं के साथ ओप्पो कंपनी द्वारा मनमानी एवं धोखाधड़ी की जा रही है। मामले को लेकर जिला मोबाइल एसोसिएशन  स्थानीय ओप्पो डिस्ट्रीब्यूटर शारदा इलेक्ट्रॉनिक्स पर 28 अप्रैल को अनशन करेगी। ओप्पो अपना ज्यादा स्टाक लगभग 80% ऑनलाइन को दे रही है और खुदरा मोबाइल दुकानदारों को महज 20% के करीब स्टॉक दे रही है। शिकायत करने पर ओप्पो के कंपनी पर्सन का कहना है कि ऊपर से स्टाक कम आ रहा है। मनमानी धोखाधड़ी व  व्यापारियों को गुमराह किए जाने के विरोध स्वरूप जिला मोबाइल एसोसिएशन कार्यकारिणी के मोबाइल व्यापारियों ने ओप्पो कंपनी पर्सन को चेतावनी देते हुए विरोध स्वरूप 28 अप्रैल को अनशन करेंगे।यह जानकारी मोबाइल एसोसिएशन के सचिव संदीप चौबे ने दी

You may have missed