आग लगने पर कुआं खोद रहे जिला प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सा विभाग ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया, बच्ची चोरी कांड ,शहर कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, शीघ्र हस्तक्षेप की मांग नहीं तो सड़क पर आने की दी चेतावनी

देवास जिले के एकमात्र सबसे बड़ा जिला चिकित्सालय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय है। जहां पर शासन ने भव्य बिल्डिंग के साथ कई सुविधाएं चिकित्सालय प्रबंधन को दी है, परंतु नहीं दिया तो अच्छा स्टाफ और अच्छे चिकित्सक ।

जिला चिकित्सालय जहां इतनी आधुनिक सुविधा के बाद भी जिला चिकित्सालय को एक मॉडल चिकित्सालय बनाने के प्रयास होना चाहिए इसके लिए दिल से कार्य करे तो यह चिकित्सालय आज भी निजी नर्सिंग होम से भी ज्यादा बेहतर है परंतु यहां के प्रबंधन और चिकित्सक स्टाफ में उल्टा जिला चिकित्सालय को इस तरह तरह बदनाम कर के रख दिया की आम आदमी जिला चिकित्सालय में भर्ती होने से भी डरने लगा है।

वैसे भी आम आदमी का सरकारी चिकित्सालय मैं मजबूरी में जाता है और यदि ऐसे में भी बच्ची चोरी और जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की लापरवाही के कारण आए दिन कई मरीजों की दुर्दशा देखने को मिलती है उससे तो और विश्वास टूटता जा रहा है सबसे बड़ी बात की अगर एक बार व्यक्ति देवास जिला चिकित्सालय के अंदर जाए तो यही कहेगा कि देवास में किसी निजी नर्सिंग होम से अच्छा चिकित्सालय है जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि ने भी यहां सुधार के कई बार प्रयास किए विपक्ष भी लगातार अपनी भूमिका निभा रहा है परंतु उसके बाद भी चिकित्सक और स्टाफ अपना व्यवहार नहीं बदल रहे तो अब जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि को कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा ।

विपक्ष तो सड़क पर आ ही गया है मुद्दा आगे और पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनेगा मामा जी के राज में बेटी के नाम पर इतना कुछ हो रहा है वही बेटी अगर चोरी चले जाए तो सरकारी अस्पताल से पूरी तरह विश्वास उठ जाएगा जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने अभी पिछले पखवाड़े ही सुधार की दृष्टि से जिला चिकित्सालय के कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की थी जिसमें नर्स यूनियन तो मोर्चा खोलकर सामने खड़ी हो गई थी जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने उसके बाद भी यहां पर ध्यान नहीं दिया वरना आज यह घटना नहीं घटती सबसे बड़ी बात की जिला चिकित्सालय मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के परिसर में ही स्थित है अगर एक एक अधिकारी भी रोज वहां पर ध्यान दे ले और कभी सप्ताह में सीएमएचओ भी दौरा कर ले तो भी यह हालात ना होते। जिला चिकित्सालय से चोरी हुई बच्ची को लेकर शहर कांग्रेस ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र । शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग

देवास = तीन दिन पूर्व शहर के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से शाजापुर निवासी श्रीमती टीना पति विशाल वर्मा कि नवजात बच्ची को अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया जिसका आज तक पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह के द्वारा पांच थानों के टीआई व 17 टीम बनाने के बावजूद पता नहीं चला है। इसी घटना को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मांग की है कि उक्त घटना से लोगों में रोष व्याप्त है ,साथ ही यह महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की अव्यवस्था की भी पोल खुली है, शहर में बने महात्मा गांधी चिकित्सालय को भव्य रूप एवं आकर्षक तो बना दिया गया है लेकिन व्यवस्थाएं आज भी बदसूरत है जिस माँ की बच्ची चोरी हुई है उसका रो रो कर बुरा हाल है आखिर बच्ची कब मिलेगी यह बताने में जिला प्रशासन पूरी तरह से आज तक नाकाम हुआ है ? कानून व्यवस्था को लेकर भी लोगों में असंतोष व्याप्त है जिले में अपरहण ,मारपीट,सट्टा, अवेध शराब सहित ऐसी अनेक घटनाएं हो रही है जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। बच्चा चोरी होने की घटना को लेकर क्षेत्रिय विधायक एवं सांसद पुरी तरह से मोन है इन्होंने आज तक इस संदर्भ में कोई बात नहीं की है । आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र ही बच्चा चोरी के मामले में हस्तक्षेप करते हुए सख़्त निर्देश देकर तत्काल बच्ची को खोज कर पीड़ित परिवार को उसकी बच्ची दिलाएं समय रहते अगर बच्ची को खोजने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाए गए तो फिर कांग्रेस पार्टी को सड़कों पर आकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन और सरकार की रहेगी।

You may have missed