27 अप्रैल को मुफ्त में मोतियाबिंद की जांच और ऑपरेशन सभी सुविधाओं के साथ, जरूरतमंद शिविर का लाभ उठाएं
देवास में 27 अप्रैल बुधवार को शंकरा आई सेंटर द्वारा मिश्रीलाल नगर चौराहे पर निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर रखा गया है जिसमें चयनित रोगियों का इंदौर में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। खास बात यह है कि निशुल्क ऑपरेशन के साथ दवा चश्मा और रोगी के भोजन और आने जाने की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गई है। 81 82 मिश्रीलाल नगर चौराहे ए बी रोड शंकरा विजन आई सेंटर पर बुधवार 27 अप्रैल को यह शिविर रखा गया है और जानकारी के लिए संस्था विजन के समाजसेवी श्री धीरज देशमुख के मोबाइल नंबर 81 200 0 6256 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं । इंदौर में ऑपरेशन स्थल का पता शंकरा आई सेंटर स्कीम नंबर 54 सी सेक्टर इंदौर। आमजन ज्यादा से ज्यादा इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने आस-पड़ोस और परिचित को इसकी जानकारी देकर इसका लाभ उठाएं।
