देवास जिले के प्रतिभावान खिलाडियों के लिए अच्छी खबर ,राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए 31 मई तक इनसे संपर्क करें

      देवास 25 अप्रैल 2022/ जिला खेल और युवा कल्‍याण अधिकारी देवास ने बताया कि संचालनालय खेल और युवा कल्याण द्वारा 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के मध्य आयोजित अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता जिले के प्रतिभावान खिलाडि़यों से वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आंमत्रित किये गये है। अधिकृत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी को 10 हजार रूपये, रजत पदक पर 8 हजार रूपये एवं कांस्य पदक पर 6 हजार रूपये खेलवृत्ति राशि प्रदान करने का प्रावधान हैं। खेलवृत्ति के लिए निर्धारित दिशा-निर्देश व नियमावली विभागीय वेबसाईट www.dsywmp.gov.in पर उपलब्ध है। 31 मई 2022 के पश्‍चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।       खेलवृत्ति के लिए आवेदन य जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय से कुषाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकासनगर तथा युवा समन्वयक श्री युनूस खान, शा.उ.मा.वि.क्षिप्रा विकासखण्ड देवास (मो. 9827366592), युवा समन्वयक श्री जावेद पठान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विकासखण्ड सोनकच्छ (मो.9229438068), युवा समन्वयक श्री कमल सोंलकी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड कन्नौद (मो. 9926937967), युवा समन्वयक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय विकासखण्ड बागली श्रीमती रेणु सिंह (मो. 9713553304), युवा समन्वयक शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखण्ड टोंकखुर्द कु.निधि राणा, (मो. 9993515362), युवा समन्वयक शासकीय मॉडल उत्कृष्ट विद्यालय विकासखण्ड खातेगांव कु. रीमा बछानिया से प्राप्त कर सकते है।

You may have missed