अवैध शराब व सट्टा बंद कराए जाने को लेकर जनसुनवाई में की शिकायत
देवास। वार्ड क्रमांक 14 के पूर्व पार्षद राजेश डांगी ने मंगलवार को जनसुनवाई में अवैध रूप से बिक रही शराब व सट्टे की शिकायत जनसुनवाई में की। डांगी ने बताया कि आबकारी विभाग से अवैध शराब की शिकायत कई बार कर चुका हूँ, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। शासन द्वारा जो शराब की दुकान तय की गई है उसके अलावा ठेकेदार द्वारा डायरी बनाकर शराब बेची जा रही है। इसमें मोहल्ले-मोहल्ले दारू की डायरिया बना दी गई है। जिस वजह से शहर के बावडिय़ा, बीराखेड़ी, अमोना, बालगढ़ एवं औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में खुलेआम सट्टा भी चल रहा है। डांगी ने कलेक्टर से मांग की है कि अवैध रूप से बिक रही शराब व सïट्टे को बंद कराया जाए।
