बहुचर्चित मेंडकी रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज निर्माण का नगर जनहित सुरक्षा समिति ने किया अवलोकन हार्ड पेशेंट सहित विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को ले जाने में उठाना पड़ रही है भारी रिस्क
देवास। यातायात को सुगम बनाने के लिए मेंडकी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे बहुचर्चित निर्माणाधीन ब्रिज का कार्य अंतिम चरण में है।जनहित को देखते हुए नगर जनहित सुरक्षा समिति ने ब्रिज निर्माण कार्य का अवलोकन किया गया।लगभग 4 वर्ष से चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य से दो दर्जन गांव के लोग एवं दर्जनभर कालोनियों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ब्रिज निर्माण कार्य के दौरान लंबा समय बीत जाने से खासकर मरीजों को उपचार के लिए लाने और ले जाने की आर्थिक रूप से हानि के साथ मानसिक प्रताड़ना एवं समय की बर्बादी हो रही है। स्थिति तब और विकट हो जाती है जब कोई हार्ट पेशेंट हो, गंभीर मरीज हो और उसके उपचार के लिए शीघ्र ले जाने की आवश्यकता होती है। लेकिन चाहकर भी परिजन समय पर उपचार नहीं करवा पा रहे हैं। नगर जनहित सुरक्षा समिति द्वारा लगातार सेतु निर्माण विभाग को आवेदन देकर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने को लेकर अवगत कराया जा रहा है। समिति द्वारा ब्रिज निर्माण में हो रही लेटलतीफी को लेकर निर्माण कार्य को देखा एवं सेतु निर्माण विभाग के उपयंत्री एक के जैन से ब्रिज का आवागमन शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर चर्चा की।इस पर श्री जैन ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि अप्रैल माह में ही ब्रिज का आवागमन चालू कर दिया जाए। इस अवसर पर समिति के अनिल सिंह बेस, सुनील सिंह ठाकुर, विनोद सिंह गौड़, विजय सिंह तवर, अनूप दुबे, सुमेर सिंह जाधव, सुभाष वर्मा आदि उपस्थित थे।
