राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में देवास केअद्वैत सिंह ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
जिला सागर में 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के मध्य आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 10 उम्र वर्ग में देवास जिले के अद्वैत सिंह चौहान के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पांचवा स्थान प्राप्त किया गया तथा जम्मू में होने वाली आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए पात्रता हासिल की अद्वैत सिंह चौहान प्रतियोगिता में एक भी मैच नहीं हारे। अद्वैत देवास के सी एसपी विवेक सिंह चौहान के सुपुत्र है । श्री चौहान एक अनुशासित और सहज सरल पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।
