पुलिस प्रशासन का अपराधियों की कमर तोड़ अभियान ,युवा मोर्चा फिर विवादों में ,बनियान वाले प्राचार्य को कलेक्टर ने दिखाया दर्पण, विधायक राजे का जन्मदिन, राजानी खेमे में आमद बड़ी ,जीतेंद्र गौड़ का नुक्कड़ नाटक हिंदू नव वर्ष की धूम साधना के शिखर पर भक्ति का अद्भुत नजारा ,उमेश चौधरी ने दिखाया जलवा, बोरिंग पर प्रतिबंध रेट बड़े खुली नई दुकान, जिला चिकित्सालय को अवार्ड सूरत बदली सीरत नही , शराब दुकानों का विरोध ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष को सजा, लालच में तेंदुआ वन विभाग की गिरफ्त में

भगत- बाबा प्रणाम नव वर्ष की शुभकामनाएं।

बाबा  -बेटा प्रणाम अच्छा है तुम लोगों को अब अपना नव वर्ष उत्सव के साथ मनाना याद रहता है।

भगत  -पुलिस प्रशासन ने अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है।

बाबा -हां बेटा पुलिस प्रशासन की लगातार अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई से कम से कम कुछ समय के लिए तो अपराधियों में खौफ रहेगा । पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ के साथ बुलडोजर भी चलाया जा रहा है ।1 दिन पहले सट्टा संचालक सुमेर के यहां बुलडोजर चला तो दूसरे दिन महिलाओं पर गोली चलाने वाले फारूक अरमान के घर बुलडोजर चलाकर उनके अरमान पूरे कर दिए। वही कालापाठा में 10 एकड़ जमीन भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराई पुलिस प्रशासन का यह अभियान अगर लगातार इसी तरह चलता रहा तो अपराधियों में यह खौफ रहेगा कि हमारे अपराध करने से बात परिवार पर भी आ जाएगी ना घर के रहेंगे ना घाट के। बस पुलिस प्रशासन या जरूर ध्यान रखें कि कहीं अपराधी जिनका अपने घर वालों से कोई लेन-देन नहीं है घरवाले उन को बेदखल कर चुके हैं उन परिवारों की जांच करे फिर कार्रवाई करें वरना बेकसूर परिवार वाले पहले तो अपने को खो चुके होते हैं। सिर्फ उसी के कारण अपना इमानदारी से बनाया घरौंदा अपने सामने उजड़ता हुए देखते हैं। हमारे संविधान में यह बात स्पष्ट है कि भले ही सो कसूरवार छूट जाए किसी एक बस बेकसूर को सजा नहीं मिलना चाहिए प्रशासन का अभियान सराहनीय है बस इस बात का जरूर ध्यान रखें।

भगत- बाबा युवा मोर्चा को ग्रहण लग गया है।

बाबा – भारतीय जनता पार्टी का यह मोर्चा युवाओं की राजनीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है जब से राम बाबू जिला अध्यक्ष बने हैं तब से विवादों में घिर गए हैं पहले तो 3 माह बाद बड़ी मुश्किल से कार्यकारिणी घोषित कर पाए उसमें भी एक महामंत्री का पद रह गया दूसरा उपाध्यक्ष पवन सेंधव ने अलग सोशल मीडिया के माध्यम से बगावत कर दी अब बीच में जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल को आना पड़ गया हे और मामला देवास तक नहीं प्रदेश में चले गया है। भगत- युवा मोर्चा पद भाग्यशाली रहा है। बाबा – हां बेटा देवास में महाराज और विधायक आशीष शर्मा मोर्चे से ही मोर्चा खोल राजनीति में आए और राजू खंडेलवाल भी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की पारी के बाद अब जिलाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद सत्ता में अपने दम पर लेकर आए हैं पहले अध्यक्ष है जो रबड़ स्टांप नहीं कहलाए। वैसे युवा मोर्चा में सबसे ज्यादा लोकप्रिय विजय सिंह रघुवंशी का कार्यकाल रहा है उसके बाद राजू खंडेलवाल का बाकी विवादों में घिरे रहे अपने दम पर कार्यकारिणी तक नहीं बना सके।

भगत – राजे के जन्मदिन ने कई कांग्रेसी दावेदारों की हवा निकाल दी।

बाबा- राजे का मात्र सत्ता का 5 साल का कार्यकाल भी नहीं पूरा हुआ है पहले अधूरा कार्यकाल और इस बार कांग्रेस के हाथ से 18 माह बाद सत्ता में आने के बाद राजे ने अपनी कार्यशैली से सत्ता मैं अपना वर्चस्व स्थापित करने के साथ देवास विकास के साथ आम जनता कार्यकर्ता से सीधे संपर्क में आने के कारण इस बार कार्यकर्ताओं और आमजन ने भी जन्मदिन पर प्रतिफल दिया। अब तक सामने चुनाव लड़कर आसानी से जीत का सपना देखने वाले को जन्म दिन पर दिन में सपने टूट गए अब कांग्रेस में दमदार उम्मीदवार ही सामना कर पाएगा क्योंकि जन्मदिन 2023 का आगाज था। एक भैया को अब बाजू वाली सीट ज्यादा सुरक्षित नजर आ रही है।

भगत – बनियान वाले प्राचार्य को कलेक्टर ने अच्छा सबक सिखाया।

बाबा- यह सबक सभी के लिए मान लिया जाए अपने कर्तव्य पर अगर अधिकारी कर्मचारी इस तरह लापरवाह नजर आए तो हो गया उद्धार वह भी शिक्षा क्षेत्र में जिनसे सब को सीखने को मिलता है वहीं पर प्राचार्य महोदय और दूसरे शिक्षक ऑनलाइन भी बनियान में जिले कलेक्टर से बातें कर रहे हैं जैसे गाय भैंस चराने जंगल में आए हो ।बात बनियान कि नहीं सम्मान की और अनुशासन की है व्यवहार की है अपनी ड्यूटी पर अब कोई कम से कम कलेक्टर के सामने तो इस तरह नजर नहीं आएगा और भी कई लापरवाही थी प्राचार्य की।

भगत – मनोज राजानी के पाले में फिर भीड़ बढ़ने लगी। बाबा – देवास में सत्ता हो या विपक्ष कांग्रेस में दो ही गुट भारी रहे हैं स्वर्गीय ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल गुट दूसरा सज्जन वर्मा गुट। सन 2018 की सत्ता में भी एक तरफा मनोज राजानी की चली सज्जन वर्मा गुट पूरा राजा नहीं चला रहे हैं और दूसरा बघेल गुट चुनावी टिकट के कारण विरोध से रहा ऐसा ही देवास में दमदारी अपने बल पर अपनी टीम बनाने वाले जय सिंह ठाकुर को भी चुनाव में टिकट में समझौते में एक और गुट पनपने से रह गया फिर भी देवास में जिले में अभी तक कई राजानी विरोधी है जिन्होंने अभी तक समझौता नहीं किया है और अंदर ही अंदर दूसरे गुट की तैयारी चल रही है परंतु अभी पिछले सप्ताह की खबर जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को प्रमोशन में बड़े पद मिलने की खबर के बाद कई विरोधी अब खुलकर सामने आने की बजाएं समय का इंतजार ही उचित समझ रहे हैं वैसे टाइम तो नगर निगम और पंचायत के चुनाव के कारण मजबूरी का नाम राजानी बोल रहे थे ।अब तो इनके नेता जी को दिल्ली में प्रमुख पद मिलने की बात से ही हताश हो गए हैं वैसे राजानी सत्ता हो या विपक्ष लगातार मैदान में रहे हैं अब दिल्ली में नेताजी के पद मिलने के बाद इनका प्रमोशन होता है या देवास वाले को ही मजबूरी का नाम।

भगत – जीतू गौड़ भी तो है।

बाबा – हां युवा कांग्रेस मैं जितेंद्र गौड़ लगातार आंदोलन करते रहे हैं अभी इनका नुक्कड़ नाटक भी चर्चा में रहा। आंदोलन में लाते ही नया आईडिया है जिससे मीडिया मे भी खबर चलाना ही पड़े साथ में बड़े वाले नेता मनीष चौधरी जो है। भगत – एक और चौधरी ने धूम मचा दी। बाबा – हां उमेश चौधरी ने कोरोना आपदा के बाद हिंदू नव वर्ष पर देवास में ऐतिहासिक भगवा यात्रा निकाल कर धूम मचा दी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी इसमें भाग लिया भगवा यात्रा शहर को भगवा मय कर गई उमेश चौधरी की यात्रा सफल रही। सबसे बड़ा कारण हिंदू नववर्ष के दिन निकलना रहा केवल अपने दम पर यह यात्रा निकालना राजनीति में चर्चा का विषय रहा।

भगत -इस वर्ष हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा भी धूमधाम से मनाया।

बाबा – अंग्रेजों के दिए कैलेंडर को धीरे धीरे हमारी युवा जागरुक पीढ़ी ने पूरी तरह बदल दिया है अब अंग्रेजी संस्कृति को बाय-बाय कर रही है युवा पीढ़ी और उसमें हम सभी साथ निभा रहे हैं। थोपा गया अंग्रेजी नववर्ष अब हिंदू नव वर्ष के सामने फीका नजर आ रहा है वैसे भी प्रकृति भी हिंदू नव वर्ष का स्वागत करती है खेतों में फसल कट कर तैयार ऋतु परिवर्तन के साथ ही हमारे मन में भी उत्साह उमंग और कुछ नया करने का नव वर्ष का उल्लास बढ़ाता है नव वर्ष पर संस्कार भारती द्वारा वर्षों से सांस्कृतिक पारंपरिक आयोजनों के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर स्वागत किया जाता है इस बार भी संस्कार भारती द्वारा आयोजन सराहनीय रहे तो पूरे शहर में वार्ड वार्ड में सामाजिक धार्मिक संस्था द्वारा नव वर्ष को यादगार बना दिया। भगत- चामुंडा टेकरी पर भी चाक- चौबंद व्यवस्था। बाबा- नव वर्ष के साथ नवरात्रि महोत्सव के रूप में जिला प्रशासन चामुंडा टेकरी पर मना रहा है जहां पर सुबह शाम आरती का सीधा प्रसारण शहर के सार्वजनिक स्थलों पर तो शाम को देवास के ही लोकप्रिय कलाकारों द्वारा रोज भजन संध्या में भक्तों को अपार आनंद आ रहा है चामुंडा देव संस्थान समिति द्वारा चलाया जा रहे अन्न क्षेत्र मैं भी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं जिला प्रशासन की इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था नजर आ रही है बाकी फिर 51 किलो का हार और सब कुछ तो हे ही ।

भगत -बोरिंग पर भी प्रतिबंध नई दुकान खुल गई ।

बाबा – जिला कलेक्टर ने जिले को अभावग्रस्त घोषित कर नलकूप खनन बोरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया अच्छी बात है अधिकारी की सोच अच्छी है परंतु क्या वाकई में जिला प्रशासन का प्रतिबंध प्रतिबंध रहता है यह एक औपचारिक आदेश बनकर रह जाता है नगर निगम हो या ग्राम पंचायत धड़ल्ले से अनुमति उसे ही मिलती है जो आर्थिक रूप से सेवा कर दे या फिर दमदार व्यक्ति हो शासन के आदेश का तोड़ इनके पास है बोरिंग मशीन ठेकेदार एक तो रेट बढ़ा देगा जिसमें अनुमति से लेकर पुलिस थाने और अन्य अधिकारी का नाम भी सूची में जोड़ लिया जाएगा अगर वाकई में इसका पालन कराना है तो अनुमति की प्रक्रिया जिला प्रशासन किसी ऐसे अधिकारी के हाथ में दे जो इमानदारी से इसका पालन करा सके वरना नई दुकान तो आदेश के बाद ही खुल गई समझ लो।

भगत -जिला चिकित्सालय को अवार्ड मिला है दूसरे नंबर पर आया है पूरे प्रदेश में।

बाबा- बहुत अच्छी बात है देवास जिला चिकित्सालय को प्रदेश में दूसरे नंबर कायाकल्प के लिए दिया है वाकई में देवास जिला चिकित्सालय का कायाकल्प हुआ है आम जनता का सरकारी अस्पताल से एक प्रकार से विश्वास ही उठ गया था लेकिन अगर वह देवास जिला चिकित्सालय में अंदर जाकर देखें तो हमारा देवास जिला चिकित्सालय किसी निजी नर्सिंग होम से बढ़कर है देवास जिले के जनप्रतिनिधि अधिकारी की मेहनत से यहां पर कायाकल्प तो हो गया है संसाधन बढ़ गए हैं बिल्डिंग चमक रही है बस अब यहां पर पदस्थ डॉक्टर और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली को भी कायाकल्प करना होगा जो कि सब सुधर जाए हम नहीं सुधरेंगे की कसम खाकर बैठे हैं नए कोई डॉक्टर और स्टाफ कुछ हद तक ठीक है परंतु पुराने वर्षों से जमे यहां की व्यवस्था नहीं सुधरने दे रहे हैं जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन को अपनी मेहनत पूरी कामयाब करने के लिए यहां की स्टाफ और डॉक्टरों की कार्यप्रणाली को भी बदलना होगा खासकर महिला चिकित्सक तो सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर देती है शिकायत और शिकायत के बाद भी अभी तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं होना उनका हौसला बढ़ाता है इटावा का छोटा सा प्राथमिक चिकित्सालय ईमानदारी से कार्य कर रहा है ओ बावडिया और अन्य प्राथमिक चिकित्सालय अभी भी जन सेवा में पीछे नहीं है इसी तरह क्या जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और कर्मचारी अपना ह्रदय परिवर्तन नहीं कर सकते वरना जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को यहां पर थोड़ा सा परिवर्तन कर देवास जिला चिकित्सालय को प्रदेश में और जनता के दिल में नंबर वन पर ला सकती है वरना अभी तो केवल सूरत बदली है सीरत नहीं।

भगत – नई शराब दुकानों का विरोध।

बाबा – बेटा यह नई नहीं स्थान परिवर्तन है अब देसी के साथ विदेशी भी मिलेगी तो ठेकेदार की तो बल्ले बल्ले हो गई है उल्टा राज्य शासन ने कर भी घटा दिया है अब ठेकेदार अपने हिसाब से जगह देख कर दुकान लगा रहे हैं कहीं ऐसी जगह पर भी दुकान लग रही है जहां नहीं लगना चाहिए दुर्घटना के साथ धार्मिक स्थल और अन्य बातें हैं इसी कारण विरोध हो रहा है परंतु शुरू में दो-चार दिन विरोध के बाद थोड़ी आगे पीछे जगह बदलकर दुकान लग ही जाएगी पुराने ठेकेदार वापस आ गए हैं मामा जी शराब ठेकेदार पर मेहरबान है कामधेनु विभाग खूब राजस्व बरस रहा है इसीलिए ठेकेदार भारी पड़ते हैं उनसे ज्यादा शराब बनाने वाली कंपनियां। कांग्रेस  के पास मुद्दा बैठे-बिठाए मिल गया है सही बात भी है कि शराब दुकान घटने के बजाय बढ़ रही है और ठेकेदार के हौसले। जिला आबकारी विभाग वैसे तो ठेकेदार के हिसाब से ही कार्य करता है परंतु जिले में अभी आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब पकड़ कर बढ़त बनाए हुए हैं कम से कम कार्रवाई तो रोज हो रही है बस इतना ध्यान रखिए की दुकान ऐसी जगह ना खुलवाएं की जिसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़े।

भगत -पूर्व क्लब अध्यक्ष को सजा हो गई।

बाबा – कर्म और भाग्य का खेल है कभी उनके परिजनों के कर्म के कारण नाम चलता था अब अपने कर्म के कारण नाम चल रहा है। बहुत समय से लंबित पड़े मामले में सजा दी गई है अब न वह प्रेस क्लब में सदस्य तक नहीं है ना पत्रकारिता में दोनों जगह से बहुत समय पहले बाहर हो गए हैं।

भगत -बाबा लकड़बग्घे के बाद तेंदुआ भी तुरंत पकड़ा गया।

बाबा -देवास पहले वन क्षेत्र रहा है अपार जंगल और वन संपदा से भरा हुआ बैंक नोट प्रेस और मां चामुंडा टेकरी भी चारों ओर से हरियाली खुशहाली का संकेत देती थी। परंतु धीरे-धीरे यहां पर आसपास सीमेंट कंक्रीट का जाल फैल गया फिर भी कुछ जागरूकता के कारण टेकरी बच गई है अभी भी जंगल क्षेत्र है और नोट प्रेस मैं तो अभी भी कुछ क्षेत्र पूरा जंगल क्षेत्र है जहां पर कई दुर्लभ पशु पक्षी भी है कभी भोजन की तलाश में तो कभी ऐसे ही भटकते आ जाते हैं और मीडिया के लिए बड़ी खबर हो जाती है वन विभाग ने तुरंत पकड़ लिया तेंदुआ वरना रोज एक खबर तो मुफ्त में मिली जाती वैसे देवास जिले में अभी भी सभी वन प्राणी है हम उनके क्षेत्र में लगातार कब्जा किए जा रहे हैं कभी वह हमारे क्षेत्र में आ जाते हैं तो खबर बन जाती है।

You may have missed