शासकीय वाहन चालक कारपेंटर के सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

देवास। जिला अस्पताल में सीएमएचओं कार्यालय में पदस्थ वाहन चालक देवकरण कारपेंटर 28 फरवरी को शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होंगे। सेवानिवृत्ति के पूर्व शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ द्वारा श्री कारपेंटर का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। संघ जिलाध्यक्ष अशोक सोनी ने बताया कि श्री कारपेंटर ने जिला अस्पताल में पदस्थ रहकर सीएमएचओ वाहन चलाकर अपनी सेवाएं दी। जिला कलेक्टर कार्यालय में संघ के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह दसौंधी, राजू मीणा, रामचंद्र यादव, अशोक, ओमप्रकाश भार्गव, कमलेश अवस्थी, रमेश कारपेंटर, कृष्णाजीराव गोणकर, दत्ता सुर्वे, महेश राजोरिया, महेन्द्र सिंह तोमर, गणेश राठौर, करण मालवीय, लेखराज मीणा, हेमराज जिनवाणी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने श्री कारपेंटर का पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत व सम्मान करते हुए भावभीनी विदाई दी। 

You may have missed