हिंद फौज सैना को दो पहिया वाहन भेट किया 

देवास। हिंद फौज सैना को दो पहिया वाहन सप्रेम भेट किया  गया। हिंद फौज के कमांडर एवं एआईएम रनिंग कोच सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि लंबे समय से चल रहे देवास तथा अन्य जिलों में हिंद फौज के सैनिक जो करोनाकाल से अब तक निस्वार्थ भाव से सेवा के तहत कई लोगों को आकस्मिक आवश्यकता पर रक्तदान तथा अन्य सहायता के लिए तत्पर रहते है। इसी कड़ी में रविवार को हिंद फौज सेवा कार्य हेतु एआईएम रनिंग ग्रुप देवास के सभी सीनियर रनर ने अपना सहयोग राशि के साथ बहुमूल्य समय और अनोखा साहस की मिशाल देते हुए हिंद फौज के कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी को उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर दो पहिया वाहन सप्रेम भेट की। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव ने आशीर्वाद वचन सहित शुभकामना और सभी खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। जिसमें कुमेर सिंह वर्मा जी ने 4 घंटे रन किया तथा सारे रनर उपस्थित थे। 

You may have missed