नेपाल की संत श्री का देवास में स्वागत सम्मान कर उनके प्रवचन का लाभ लिया
नेपाल के लखीमपुर खीरी आश्रम के राष्ट्रीय संत असंगदेव महाराज बुधवार को बजरंगबली नगर मे श्री कमल कुमार गवलिया व राजकन्या गवलिया के निवास पर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने महाराज का स्वागत-सत्कार कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और साथ ही साथ बालकलाकार राजकुमारी सोलंकी व मुस्कान सोलंकी ने अपनी मधुर-वाणी से ‘आज गुरुदेव ने मनाया है , वारी जाऊं रे बलिहारी जाऊं रे’ आदि एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी । असंग देव ने अपने भक्तों को बताया की सत्संग को सुनो और समझो साथ ही मोहित होकर के सुनो क्योंकि सत्संग कौए को कोयल और बगुले को हंस बना देता हैं। आयोजन मे मास्टर जगदीश पवार , नारायण सोलंकी, अशोक सोलंकी, सीताराम सोलंकी, मेरवान गवलिया, दीप गवलिया, बाबूलाल गवलिया, रुगनाथ मालवीय , राजेश मालवीय , आत्माराम परिहार , श्याम पवार , बनेसिंह , सतीश मुकति ,आशा मुकति, सपना सोलंकी,प्रतिभा ,शिवानी ,मोनिका आदि लोग उपस्थित थे। कार्य शाशन द्वारा जारी निर्देशों एवं करोनोकाल के नियमो का पालन करते हुए किया गया।
