देवास में जया किशोरी जी की होने वाली कथा आगामी समय तक के लिए निरस्त

देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति द्वारा देवास में 12 जनवरी से होने वाली जया किशोरी जी की श्रीमद भागवत कथा के आयोजन को जिला कोरोना केस को देखते हुए निरस्त करने के आदेश जारी किए। समिति अध्यक्ष एवं आयोजक मण्डल महंत कमल पुरी गोस्वामी एवं कपिल यादव ने बताया कि जैसी वर्तमान समय को देखते हुए कोरोना नियम का पालन करते हुए आगामी तिथि तक के लिए कथा को निरस्त किया जा रहा है। कोरोना की स्थिति सुधरने के बाद आगामी तिथि तय की जाएगी।

You may have missed