अवैध रेत परिवहन पर चौकी टोंक कला की कार्यवाही 2 ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के जप्त किये गये ।
पुलिस द्वारा अवैध शराब और अवैध गतिविधि के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पुलिस चौकी टोंककला क्षेत्र के टोंककला से कलमा के रास्ते पर से 2 ट्रैकटर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए दौनो ट्रेक्टरों के चालको शेखर पिता मजरू सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम बांगरदा थाना बरोठा , ईश्वर लाल पिता ओंकार लाल बागवान निवासी गणेश मंदिर देवास से ट्रेक्टरों में भरी रेत की रॉयल्टी के बारे में पूछ ताछ करते नही कोई रायल्टी नही होना बताया एंव रेत को देवास मंडी में बेचने के लिए ले जाना बताया गया । आरोपियो के द्वारा बिना रायल्टी के अवैध रेत परिवहन करने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 भादवी , 4/21खान एंव खनिज अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण पंजिबंद्ध किया गया ।
