सडक़ निर्माण के लिए कांग्रेस पार्षद ने खटखटाया अदालत का दरवाजा – जिला न्यायालय ने कलेक्टर व आयुक्त को जारी किए नोटिस, आज होगी सुनवाई

देवास। वार्ड क्रमांक 16 की पार्षद श्रीमती सावित्री मोहनलाल शर्मा ने बताया की वार्ड के संजयनगर से बिंजाना तक लगभग 3 किलोमीटर की मुख्य सडक़ का निर्माण वर्ष 2008 में किया गया था। सडक़ पर यातायात व आवागमन अधिक होने व लंबे समय से सडक़ की मरम्मत का कार्य नहीं होने से सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। क्षेत्र की पार्षद श्रीमती सावित्री शर्मा ने सडक़ की मरम्मत के लिए कई बार आवेदन देकर निवेदन किया। जिसके पश्चात भी कार्य नहीं होने पर क्षेत्र में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान चलाकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया। जिसके पश्चात भी सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ आज दिनांक तक नहीं हुआ है। जिससे परेशान होकर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती शर्मा ने देवास जिला न्यायालय में सडक़ निर्माण के लिए परिवाद प्रस्तुत किया। जिसमें जिला कलेक्टर व आयुक्त नगर पालिक निगम को नोटिस जारी किए गए है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि सडक़ निर्माण के लिए हमारे द्वारा सभी प्रयास किए जा चुके हैं। उसके पश्चात भी यदि सडक़ निर्माण का कार्य नहीं किया जाता है तो नगर निगम का घेराव वह धरना आंदोलन किया जाएगा। 

You may have missed