सिविल लाईन पुलिस ने किया सप्तश्रृंगी माता मंदिर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना का पर्दाफाश एवं एक लाख रूपये का मश्रुका बरामद

6 सितंबर की  रात को थाना सिविल लाईन अंतर्गत प्रतापनगर में  सप्तश्रृंगी ( दशा माता मंदिर में अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर में घुसकर मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर माताजी चांदी का एक बड़ा छत्र , माताजी का चांदी का एक बड़ा मुकुट , चांदी की पायजेब एक जोडी , चांदी की चरण पादुका एक जोड़ी , चांदी के 02 छोटे मुकुट , चांदी के 08-10 छोटे छत्र , पांच नग आर्टिफिशियल छत्र आदि चुराकर ले गया था ,।मंदिर के पुजारी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 536/2021 धारा 457 , 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस सनसनीखेज चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ ० श्री शिवदयाल सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनजीत सिंह चावला के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन संजयसिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम श्री विवेक सिंह चौहान का गठन किया गया । उक्त विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस – पास के सीसीटीवी फूटेज एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी पिता मनोहर लाल चक्रधारी जाति कुम्हार ( प्रजापत ) _ उपनगरीय बस स्टेण्ड उम्र 29 • 29 वर्ष निवासी मकान नंबर -572 त्रिलोकनगर , इटावा , देवास को इटावा से पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई । पूछताछ पर अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी द्वारा प्रतापनगर स्थित सप्तश्रृंगी माता मंदिर में चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी से चोरी गया मश्रुका माता जी के छोटे बड़े चांदी के छत्र कुल- 11 नग , चांदी के छोटे – बड़े मुकुट कुल 03 नग , चांदी की चरण पादुका 01 जोड़ी , चांदी की पायजेब 01 जोड़ी , आर्टिफिशयल छत्र छोटे – बड़े कुल 05 नग आरोपी से बरामद किये गये । जप्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत लगभग 01 लाख रूपये है । आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत कर पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । गया । तारीका – ए – वारदात : आरोपी द्वारा मंदिर की पूर्व में रेकी कर मौका पाकर रात्रि में मंदिर में प्रवेश कर भगवान , माताजी के चांदी के छत्र मुकुट , अन्य कीमती सामान , दानपेटी आदि में से चोरी करना । जप्त मश्रुका : माता जी के छोटे बड़े चांदी के छत्र कुल- 11 नग , चांदी के छोटे – बड़े मुकुट कुल- 03 नग , चांदी की चरण पादुका 01 जोड , चांदी की पायजेब 01 जोड़ी , आर्टिफिशयल ( क्रत्रिम ) छत्र छोटे – बड़े कुल -05 जप्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत लगभग 01 लाख रूपये है । गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम : – अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी पिता मनोहर लाल चक्रधारी जाति कुम्हार ( प्रजापत ) उम्र 29 वर्ष निवासी मकान नंबर -572 त्रिलोकनगर , इटावा , देवास , मप्र पूर्व आपराधिक रिकार्ड : – आरोपी अजय उर्फ अज्जू चक्रधारी पिता मनोहर लाल चक्रधारी जात कुम्हार ( प्रजापत ) उम्र वर्ष निवासी मकान नंबर -572 त्रिलोकनगर , इटावा , देवास के विरूद्ध पूर्व में राम मंदिर इटावा में में चोरी किये जानें का थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 28/2020 धारा राम 457,380 भादवि का पंजीबद्ध है । सराहनीय कार्य : उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक संजय सिंह , उनि गणेशलाल जटिया , सउनि राकेश बाबू शर्मा , प्रआर . संतोष रावत , प्रआर धरमवीर गुर्जर , आरक्षक नवीन पटेल , रवि पटेल का सराहनीय योगदान रहा है । उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है ।

You may have missed