डांस स्पोर्ट्स नेशनल प्रतियोगिता के लिए भाविका मालवीय का चयन
देवास। विगत दिनों डांस स्पोर्टस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के पदक विजेता बच्चों का चयन नेशनल स्तर पर किया गया। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर, पंजाब में 9 से 10 अक्टूबर तक होने वाली ऑल इंडिया डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए आदर्श नगर की रहने वाली होनहार बालिका भाविका जितेन्द्र मालवीय का चयन हुआ। बालिका के चयन होने पर अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार, वरिष्ठ समाजसेवी विजेन्द्र राणा, नगर अध्यक्ष संदीप सुनेल, धीरज मालवीय, अमन मालवीय, हेमंत मालवीय, अंकित मालवीय, आकाश दावरे सहित समाजजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
