जबलपुर में अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार से नाराज अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से रहेंगे विरत

देवास। विगत दिनों जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश में आज कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया है। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल एवं सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि विगत दिनों जिला न्यायालय, जबलपुर में अधिवक्ताओं के प्रवेश को वर्जित किया गया, जिससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी अधिवक्तागण जिला न्यायालय परिसर जबलपुर में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा न्यायालय में अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी की गई। जिससे अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंची है। उक्त घटना के विरोध में मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आव्हान पर जिला अभिभाषक संघ देवास के अभिभाषक आज 7 अक्टूबर को न्यायालय में उपस्थित न होते हुए समस्त न्यायालयीन कार्यो से विरत रहेंगे।

You may have missed