जैन परिवार की अनूठी पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न पहाडिय़ों पर सीड बॉल का रोपण

देवास। प्रति वर्ष वर्षाकाल में विभिन्न प्रकार के सीड बॉल को जैन परिवार (कायथा वाला) द्वारा विभिन्न पहाडिय़ों पर रोपा जाता है। इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास करते हुए विभिन्न पहाडिय़ों पर सीड बॉल का रोपण किया गया। उक्त जानकारी देते हुए दिनेश सांखला ने बताया कि समाजसेवी सुशीला बागमल जैन (कायथा वाला परिवार) ने भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा स्थापित जिन शासन दिवस पर 2577 सीड बॉल को रोपने का संकल्प लिया था। समाजसेवी मनीष जैन ने बताया कि इस वर्षाकाल में परिवार द्वारा गुजरात स्थित गिरनार पर्वत, पालीताणा पर्वत, ढंकगिरी पर्वत और मध्यप्रदेश में सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला, पातालपानी कालाकुंड पर्वत श्रृंखला, नागदा पहाड़ी, शंकरगढ़ पहाड़ी, माता चामुंडा टेकरी, भैरव कुंड पर्वत आदि अनेक जगहों पर जाकर वृक्षों की सीड बॉल को रोपने का कार्य किया है। इन सीड बॉल में नीम, गुलमोहर, बबूल, करंज, पीपल, बड़ आदि वृक्षों के बीज शामिल हैं। श्रीमती डॉली और वैदिक जैन ने बताया कि कायथा वाला जैन परिवार समाजसेवा के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी हमेशा दृढ़ संकल्पित रहता है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण तो और भी आवश्यक हो गया है। इस पुण्य कार्य में कायथा वाला जैन परिवार के साथ जितेंद्र नागर, दिनेश सांखला, रजनीश जैन, रेखा जैन, नमन जैन, लब्धि जैन, हरिसिंह सेंधव भी सदैव समर्पित रहते हैं।

You may have missed