सागौन तस्कर वन विभाग की टीम को देख मोटरसाइकिल छोड़ भाग खड़े हुए, वन विभाग ने अवैध लकड़ी और मोटरसाइकिल बरामद की
वन परिक्षेत्र पानीगांव में वन मंडल अधिकारी पी.एन. मिश्रा के निर्देशन व उप वन मंडल अधिकारी देवास एस.के. शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास में अवैध वन तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विभाग को अब तस्करों को नियंत्रण करने में सफलता भी मिलने लगी है आज डी.एस. चौहान वन परीक्षेत्र अधिकारी की सूचना पर सुबह लगभग 05:30 पर नाकाबंदी कर दो मोटरसाइकिल से सागोन इमारती नग 6, घन मीटर 0.638 परिवहन करते हुए का पीछा करने पर वाहन एवं लकड़ी छोड़कर अपराधी भाग गए अज्ञात में प्रकरण क्रमांक 213×20 दिनांक 04.09.2021 पंजीबद्ध कर अपराधियों की तलाश जारी है। दो मोटरसाइकिल क्र. MP47MV 4008 एवं अन्य मोटरसाइकिल बगैर नंबर चेचिस क्रमांक 04F16 F08 317 जिसकी अनुमानित मूल्य 60,000 रु एवं जप्त वनोपज की कीमत 19,140 रु कुल कीमत 79,140रु है। जप्त वाहन की राजसात की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई । कार्यवाही में मुख्य रूप से परिक्षेत्र सहायक कलवार-ए समंदर सिंह इवने, परिक्षेत्र सहायक कलवार-बी सूरज घांडे ,वनरक्षक विनोद कुमार, अनिल डावर, इंदर सिंह रावत, सुरक्षा श्रमिक हिंदू सिंह, सुरेश एवं श्याम सिंह दरबार द्वारा प्रकरण में जब्ती की गई।
