महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर किया सम्मान

अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्मृति समिति ने आज अमर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती पर नमन प्रस्तुत किया ,
इस अवसर पर देवास के उभरते युवा पहलवानो भावेश प.,मनीष प. हनुमान प. आर्यन प.सहित अन्य को सम्मानित किया उन्हें सूखे मेवे प्रदान कर उत्साह प्रदान किया ,
ओर साथ ही देवास शहर के श्री तानाजी राव जी को सम्मानित किया उन्होंने सन 1970 के दशक में माता टेकरी के सीडी मार्ग पर सायकल उतारी थी ।
समिति के सरक्षक दिलीप सिंह जाधव ने आजाद जी के जीवन पर सभी को अवगत कराया ,इस अवसर पर डॉ जसमत सिंह यादव, बाड़ा देशमुख ,वीरेंद्र यादव ,रजनीश द्विवेदी चन्द्र शेखर वाजपई ,अशोक गायकवाड़, संजय पानसरे , अमित राव पवार ,दीपेंद्र तोमर ,आनंद सोलंकी ,चंदर सिंह परमार सहित राष्ट्रभक्त उपस्थित थे ।
संचालन मनीष पारीक ने किया और आभार गुरुचरण चौधरी ने किया ।

You may have missed