श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर दर्शनार्थियों को वितरित किए औषधियुक्त 101 पौधे

देवास। श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति ने पौधा रोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए पौधे वितरित किए। मीडिया प्रभारी दुर्गा कुमावत ने पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में दर्शनार्थियों को औषधि युक्त तुलसीजी, बेलपत्र के 101 पौधे बांटे। समिति सचिव घनश्याम मोदी ने बताया की आगामी श्रावण माह के प्रति सोमवार 1 ओर 3 को श्री खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में व 2 और 4 सोमवार को श्री केलादेवी मंदिर सेठ मिश्रीलाल नगर में पौधे वितरित किए जाएंगे।

You may have missed