प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन व हर नागरिक को मुफ्त वैक्सीन लगाने को लेकर कांग्रेस ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन ।

देवास = कोरोना संक्रमण के दौरान लगभग हर भारतीय परिवार को अप्रत्याशित तबाही और असीम पीड़ा भोगना पड़ी है दुख की बात है कि मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ने की अपनी जिम्मेदारी जो निभाना थी वह नहीं निभा पाई ।कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र सुरक्षा है बावजूद केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन की योजना बनाने का अपना कर्तव्य भुला दिया भाजपा सरकार निंदनीय रूप से वैक्सीन की खरीद से बे खबर रही केंद्र सरकार ने विभिन्न कीमतों के स्लैब बनाने में जानबूझकर मिली भगत की यानी एक ही व्यक्ति के लिए अलग-अलग कीमत तय की जिससे आम आदमी से आपदा में अलग-अलग मूल्य लिया जा सके सभी को मुफ्त सुरक्षित एवं एक करोड़ वैक्सीन प्रतिदिन दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम महेंद्र सिंह कवचे को सौंपा, ज्ञापन में कहा गया कि मोदी सरकार ने वैक्सीन खरीदने का आर्डर देने में इतनी देर की, कि आज लोगों को वैक्सीन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है वहीं जहां पहले 30 दिन में दूसरी वेक्सीन लगाई जा रही थी वही अब 3 महीने में दूसरा डोज लगाया जा रहा है अगर ऐसा ही चलता रहा तो 140 करोड लोगों को कब वैक्सीन लगाई जाएगी। कांग्रेस ने राष्ट्रपति से मांग की है कि आप मोदी सरकार को एक दिन में एक करोड़ लोगो को वेक्सीन लगाए जाने एवं यूनिवर्सल मुफ्त सर्वेक्षण का निर्देश दें। वैक्सीन निःशुल्क रूप से लगाई जाए । कोरोनावायरस से लड़ाई एवं इस बीमारी को हराए जाने का यही एकमात्र रास्ता है जिससे हर भारतीय को कोरोना से जीत दिलाने जा सके । ज्ञापन का वाचन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन अजीत भल्ला पोपसिंह परिहार राजेश गुप्ता जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी आदित्य दुबे चंद्रपाल सिंह सोलंकी दिलीप परमार सलीम पठान रोहित शर्मा इम्तियाज शेख़ भल्लू प्रमोद सुमन पंकज जोशी मनोज सांगते कुद्दुस शेख मिर्जा कदीर बेग ओम राठौड़ मोहन लाल सोनी जय प्रकाश मालवीय गुल्लू मंगानी उपस्थित थे।

You may have missed