हवा-आंधी से प्रभावित क्षेत्रों में पहुंची विधायक, पीड़ितों को आर्थिक सहायता के लिए किया निर्देशित
देवास। विगत दिनों तेज हवा आंधी के कारण देवास विधानसभा के ग्रामीण मण्डल के कई गांवों में लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ था। विधायक गायत्रीराजे पवार आंधी हवा से प्रभावित क्षेत्र ग्राम मकुंदखेड़ी, खजुरिया जागीर, तुमडावादा पहुंचकर मौका मुआयना किया। मौके पर स्थित तहसीलदार पूनम तोमर को निर्देशित करते हुए शासन द्वारा पीड़ित परिवारो को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री फूलसिंह चावड़ा, मंडल अध्यक्ष विजयसिंह जनोइखेड़ी, भाजपा वरिष्ठ नेता हरिसिंह नेवरी, दिनेश गोड़ सरपंच, शेरसिंह खजुरिया, मनोहर सिंह चैहान, राजेश डोड, गुलाब सिंह मकुंदखेड़ी, मनोहरसिंह खजुरिया, शिवसिंह आदि उपस्थित थे।
