ढाबा संचालक की हत्या में तीन आरोपित गिरफ्तार , एक फरार खाना बनवाने की बात पर ढाबा संचालक व आरोपितो में जमकर हुई बहसबाजी बात ही बात में ढाबा संचालक के चाकू से ही हो गई ढाबा संचालक की मौत (अजय पाटनी)

सोनकच्छ:- विगत दिनों हुई ढाबा संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया । पुलिस ने बताया की 20 मई को गंर्धवपूरी फाटे पर बने सांई कृपा ढाबे पर रात्रि करीब 9:15 बजे चार युवक खाना खाने आए। ढाबा संचालक राजू खां पिता चांद खां जमादार (45) निवासी मौलाना आजाद मार्ग सोनकच्छ ने खाना बनाने से साफ इंकार कर दिया । जिस पर चारों युवक खाना बनाने की बात को लेकर जिद करने लगे। बात इतनी बड़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर बहबाजी होने लगी। कुछ ही देर में आपसी गाली गलोज के साथ हाथापाई शुरू हो गई । इसी बीच ढाबा संचालक पर चारो युवको हमला बोल दिया । इतने में एक युवक ने संचालक पर के चाकू से वार कर दिया। कुछ ही देर बाद मौके पर संचालक की मौत हो गई। घटना के बाद चारों युवक मौके फरार हो गए। उसी ढाबे पर काम कर रहे रितेश पिता राजेन्द्र माली की रिपोर्ट पर से पुलिस ने चारो युवको के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया ओर सभी तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 23 मई रविवार को हत्या के मामले में मुख्य आरोपित संजय मालवीय को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।जहाँ न्यायालय ने अन्य फरार आरोपितो की तलाश हेतु तीन दिन का रिमांड दिया। आरोपित संजय मालवीय के द्वारा बताई गई निशानदेही से महेन्द्र पिता ओंकार मालवीय (29) निवासी लक्ष्मी नगर सांवेर व राहुल पिता सिद्धनाथ मकवाना (28) निवासी एलआईजी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवास को गिरफ्तार किया इस प्रकरण में एक और आरोपित धर्मेंद्र पिता ओंकारलाल मालवीय फरार है जिसकी तलाश अभी जारी है।वही मामले में पुलिस ने आरोपितो से चाकू व मोटर साइकल जब्त कर ली है। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है हत्या के मामले में चारों आरोपितों में से तीन सगे भाई और एक मित्र है। रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद तीनों आरोपितों को सोनकच्छ जेल भेज दिया जाएगा। बताया जा रहा है की चारों आरोपीतो में से अब तक केवल एक ही मुख्य आरोपित की पुष्टि हो पाई है बाकी बचे तीनों आरोपितों की जेल में मजिस्ट्रेट के सामने फरयादी द्वारा पुष्टि की जाएगी । हत्या के बाद मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह चावला एसडीओपी प्रशांतसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हितेश पाटिल के नेतृत्व में हत्या के आरोपितों को जल्द पकड़ने के लिए एक दल गठित किया गया था। जिसमें स्वयं थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश बारेला प्रधान आरक्षक रामपाल आरक्षक विकास रजावत आरक्षक लक्ष्मण उमेश सुधीर यूनुस साइबर सेल आरक्षक शिव सिंगर आरक्षक सचिन व सैनिक मांगीलाल बिनाकीया की अहम भूमिका रही।

You may have missed