देवास मे घर की राह भटकी 09 वर्ष की मासूम बालिका और उसकी मददगार बनी डायल 100
आज राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला देवास थाना नेमावर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम संदलपुर फाटे पर एक 09 साल की बच्ची मिली है, जो अपने बारे मे कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। सूचना प्राप्ति पर देवास जिले के डायल-100 वाहन क्र. 04 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सैनिक गोविंद सिंह और पायलेट महिपाल सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लेकर पूछताछ की गई । बालिका ने अपना नाम प्रिया इवने उम्र 09 साल पिता मुकेश इवने बताया वह केली गाँव की रहने वाली है, बालिका अपने बड़े पिता जी के यहाँ नेमावर आई थी जो घर के बाहर खेलते-खेलते दूर निकल गई और रास्ता भटक गई थी । डायल 100 स्टाफ द्वारा बालिका को सकुशल उसके बड़े पिता जी के सुपुर्द किया गया।
