मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर एफ़ आई आर दर्ज कराने की मांग को लेकर शहर कांग्रेस ने एस पी गुर्जर के नाम शहर कोतवाली में दिया आवेदन

  देवास = कोरोना महामारी के दौरान हुई मोतो को छुपाने एवं लोगों को दिग्भर्मित करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में एवं कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री शौकत हुसैन सुधीर शर्मा की विशेष उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह गुर्जर के नाम एक पत्र सिटी कोतवाली टीआई श्री उमराव सिंह को सौंपते हुए पत्र में कहा कि  पिछले वर्ष कोरोना की प्रथम लहर के दौरान हजारों लोगों ने अपनी जान दी कई परिवार उजड़ गए कई बच्चे अनाथ हो गए बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोई सबक नहीं लिया ।                                                            सारे समाचार पत्रों के साथ मीडिया के साथी भी कह रहे थे कि कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है  परन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूसरी लहर के मद्देनजर कोई तैयारी नहीं की और आज प्रदेश में मौतों का इतना भयानक मंजर है जो किसी से छुपा नहीं है ,सारे समाचार पत्र टीवी मीडिया भरे पड़े हुए हैं। लोगों को समय पर इलाज नहीं मिला , दवाइयां नहीं मिली , अस्पतालों में बेड नहीं मिले  जो कि उनका मौलिक अधिकार है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोई भी व्यवस्था नहीं कर पाए सबसे बड़ी मानवी विडंबना यह रही कि सरकार कोरोना से मरने वाले हजारों लोगों की मौत का आंकड़ा छुपा रही है कह रहे कि जिले में सिर्फ 44 मोत हुई है जबकि इससे अधिक मौत तो दो गांव में ही हुई है ।          इससे बड़ी शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है । इस पत्र के माध्यम से हम आपसे अनुरोध करते हैं कि ऐसे असंवेदनशील मुख्यमंत्री के खिलाफ हजारों लोगों की गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए इतने बड़े जवाबदार पद पर रहने के बाद जिस पद पर इन्हें जनता ने पहुंचाया उसी के प्रति इनकी लापरवाही सार्वजनिक रूप से उजागर हुई है हमारा इस  पत्र के माध्यम से अनुरोध है कि उन पर शीध्र ही  गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए । इस अवसर पर कांग्रेस नेता जाकिर उल्ला शेख़ संतोष मोदी प्रमोद सुमन उपस्थित थे ।