भोरासा थाने की पहल के बाद अब सोनकच्छ थाने में भी कोरोना गाइडलाईन का उलंघन करने वालो से लगवाए पौधे। पौधे लगाकर लोग भी हुए खुश, सजा देने का सकारात्मक प्रयास

सोनकच्छ – नगर में पिछले एक माह से कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन ने हर संभव प्रयास किए, लेकिन कुछ लोग जो सुधरने का नाम नही ले रहे, मास्क का उपयोग नही कर रहे साथ ही बेवजह नगर की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे। ऐसे में सोनकच्छ पुलिस ने बेवजह घूमते हुए लोगो को मंगलवार शाम को पकड़कर चालानी कार्यवाही ना करते हुए साथ ही लोगो को सकारात्मक संदेश देते हुए पौधा रोपण करवाए। थाना प्रभारी व स्टाफ ने लोगो को थाना परिसर के पीछे हनुमान मंदिर परिसर में कनेर, अनार जैसे फलदार पौधे लगवाए। साथ ही पौधों की रक्षा करने का भी वचन दिलवाया। इस संबंध में जब पौधे लगाने वाले लोगो से पूछा गया कि आपको इस तरह की सजा पाकर कैसा अनुभव हो रहा है तो उन्होंने बताया कि इससे हमें हमारी गलती का भी एहसास हुआ साथ ही पुलिस ने हमसे नेक कार्य भी करवाया। पुलिस ने इस लोगो से यह शपथ भी दिलवाई की आने वाले समय मे बेवजह नही घूमेंगे, और मास्क का उपयोग करेंगे। इस अवसर पर एसआई नरेन्द्रसिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक रामपाल बोड़ाने, आरक्षक विकास सिंह, उमेश भदौरिया, लक्षमण बघेल, रमेश बामनिया आदि उपस्थित थे। इस विषय मे थाना प्रभारी हितेश पाटिल का कहना है कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में हमने लोगो तक सकारात्मक संदेश भेजने का प्रयास किया है जिससे कि लोगो को पौधरोपण के प्रति जागरूक भी बने और नियम का उलंघन करने वाले लोगो तक यह संदेश भी पहुँचे। फ़ोटो 1/2/3 – थाना परिसर के पीछे हनुमान मंदिर के पास पौधे लगवाते हुए पुलिस