आवास योजना की सूचना के तहत जानकारी मंगने पर परियोजना अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार,आयुक्त के नाम पीए को सौंपा ज्ञापन

देवास। सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत पात्र लोगो को आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए आबंटित आवास की जानकारी मांगने पर परियोजना अधिकारी द्वारा आनाकानी कर धमकाने के विरोध में उचित कार्रवाई को लेकर निगमायुक्त के नाम फायर अधिकारी जितेंद्रसिंह सिसोदिया को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुनिलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में आवेदन सौंप गया। जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने आरोप लगाया कि आवास योजनांतर्गत पात्र लोगों को आवास से वंचित कर अपात्र लोगों को सांठगांठ कर 10 से 15 हजार रुपये ऐंठकर अपात्र को पात्र बनाया गया है। पूर्व में आवास योजना के तहत कई प्रभावशाली व सक्छम अपात्र लोगो को पात्रता की सूची में लेकर लाभ दिया गया है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच की जाना चाहिए। इसकी जानकारी के लिए सूचना के अधिकार के तहत जिला उपाध्यक्ष हुसैन शेख द्वारा आई आर टी के तहत संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर जानकारी मांगी गई थी। श्री शेख द्वारा प्रस्तुत आवेदन 25 मॉर्च 2021 के तारतम्य में संचालनालय द्वारा आवेदन पोस्ट कर बताया कि आवेदन का संबंध नगर पालिक निगम देवास से होने के कारण नियमानुसार जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आवेदन अंतरित किया जाता है। इस संबंध में संबंधित संचालनालय से फोन भी आया था कि आप देवास में ही जानकारी प्राप्त कर सकते है। जब श्री हुसैन नगर पालिक निगम परियोजना कार्यालय गए और सूचना के अधिकार के तहत संपदा परियोजना अधिकारी शाहिद अली को आवेदन देकर सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तो उन्होंने जानकारी देने से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए आपको ऑफिस खोलना पड़ेगा,चार गनमैन रखना पड़ेंगे, लोगो कि नाराजगी झेलना पड़ेगी जैसे शब्दों से जलील करते हुए अभद्रता की गई। आम आदमी पार्टी ने निगमायुक्त विशालसिंह चौहान से इस विकट कोरोना काल मे लोगो का सहयोग कर काम मे रुकावट पैदा न करने व सूचना के अंतर्गत मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाकर संबंधित अधिकारी पर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर जिला संघटन मंत्री दीपक मालवीय, जिला उपाध्यक्ष हुसैन शेख, सुनील चौहान शेख फतेहमोहमाद,जसवंत आदि उपस्थित रहेे। यह जानकारी दीपक मालवीय ने दी।