जज्बे को सलाम, 18 वर्ष के अनुज ने अपने प्रयासों से बचाई कई जिंदगी

देवास। एक ओर कई लोग इस आपदा को अवसर में बदलने के लिए कालाबाजारी कर रहे है वहीं दूसरी ओर मात्र 18 वर्ष के अनुज प्रजापति निस्वार्थ भाव से लोगो की हरसंभव मदद कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले जब देवास में ऑक्सिजन की भारी कमी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिससे कई मौते भी हुई ऐसे में उन परिवारों की उम्मीद बनकर सामने आए प्रजापति ने अपने सोशल मीडिया पर आश्वस्त करते हुए लिखा की संकट की इस घड़ी में आप घबराए नहीं अपितु हमसे संपर्क करें। इसके बाद अपने संपर्कों के माध्यम से इंदौर में ऑक्सिजन की व्यवस्था करने में जुट गए। जिससे देवास से आने वाले मरीजों के परिवारजनों को काफी राहत मिली। जिससे कई जिंदगियां बच पाई। प्रभारी मंत्री से भी की मुलाकात जब सिलेंडर एवं ऑक्सिजन की कमी दिखी तो अनुज देवास की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से उनके निवास पर जाकर निवेदन किया एवं जल्द समस्या का निराकरण करने की बात कही। ब्लड प्लाज़्मा ओर भोजक की भी व्यवस्था अपनी संस्था स्वामी विवेकानंद के माध्यम से शहर में ब्लड की व्यवस्था के साथ ही प्लाज़्मा भी कोरोना मरीजों को दिलवा रहे है साथ ही गरीब बस्तियों में जाकर भोजन पैकेट भी लगातार वितरित कर रहे है। कई जिलों में भी दे रहे सेवाएं सामाजिक कार्य करते हुए कई संस्थानों का भी साथ मिला जिससे देवास सहित इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर में भी सोशल मीडिया के माध्यम से हरसंभव मदद कर रहे है। अनुज बताते है कि जब देश संकट में हो तो प्रत्येक नागरिक को सिपाही की भूमिका निभानी चाहिए। आज जब हमे यह मौका मिला है तो हम पूरी निष्ठा के साथ निस्वार्थ भाव से मा भारती के चरणों में अपना सर्वस्व अर्पित कर समाज को इस संकट से निकालेंगे। अनुज कहते है की मा ने बचपन से सिखाया है कि जब देश संकट में हो तब अपने प्राणों की चिंता नहीं करते अपितु उस संकट से निपटने के लिए कार्य करते है इसी प्रण को लेकर अनुज दिन रात समाज हित में लगे रहते है। जब तक ऐसे कोरोना योद्धा हमारे बीच है तब तक डरने की बात नहीं है,देश को भारी संकट से निकालने के लिए हम भी बेहवजह बाहर न निकलें एवं मास्क का उपयोग करे देश को इस संकट से निकालने हेतु अपना छोटा सा योगदान अवश्य दे।

You may have missed