कोविड 19 का टीका लगवाने से पहले कीजिये ‘रक्तदान’

देवास। डॉक्टरों को डर है कि महामारी और टीकाकरण के कारण आने वाले महीनों में भारत मे युवा रक्तदाताओं की भारी कमी आ सकती है। खून की बढ़ती माँग और रक्त दाताओं की कमी के कारण ब्लड बैंक पहले से ही रक्त की भारी कमी का सामना कर रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समय में देश में कई मिलियन यूनिट रक्त की कमी है जो आने वाले दिनों में और ज्यादा होने वाली है क्योंकि टीका लगवाने के बाद तीन महीनों तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। इसी समस्या के मद्देनज़र मित्राय सोशल वेलफेयर सोसाइटी, लेवल अप होम ट्यूटर्स, स्कॉलर्स एकेडेमी, बी.के. एंड एसोसिएट्स के माध्यम से महात्मा गाँधी जिला चिकित्सालय में रक्त दान किया जाएगा..शिविर का आयोजन गुजराती गार्डन, महारानी चिमणाबाई स्कूल के पास देवास में दिनाँक 5 मई 2021, बुधवार को दोपहर 12 से सांय 4 के मध्य लगेगा। शिविर में कोविड महामारी संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से पालन होगा। देवास के सभी युवाओं से अपील है कि इस महामारी से निपटने में अपना योगदान रक्तदान कर दें। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें – 7879444449; 8770082966

You may have missed