ऑक्सीजन की समस्या से मिलेगी राहत , धुआ उगलने वाले उद्योग अब लेंगे दुआ, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज की युद्ध स्तर पर प्लांट की चल रही तैयारी 5से 6दिन में बनने लगेगी ऑक्सीजन, दूसरा प्लांट जिला चिकित्सालय में

पूरे देश में अभी सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन की आ रही है देवास भी कहा इससे अछूता रहता देवास में कई लोगों ने समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दम तोड़ दिया अचानक पूरे देश में है समस्या आने से जिला प्रशासन सरकार संभल पाती उससे पहले संकट गहरा गया ।अब धीरे धीरे माहौल सुधर रहा है तो जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि और देवास उद्योग में सामाजिक क्षेत्र में सेवा के क्षेत्र में आगे रहने वाली एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने भी संकट मोचन की तरह भूमिका निभाई है। एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में ही ऑक्सीजन प्लांट बनाने की शुरुआत की गई जमीन देखकर शेड तैयार करने के बाद बस अब कुछ ही दिन 5 दिन से 6 दिन के बाद देवास की जनता को इस बड़ी समस्या से राहत मिलती नजर आ रही है । एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक खंडेलिया ने बताया कि बस कुछ इंजीनियरों का तकनीकी काम बाकी है और हम 5 से 7 दिन में ऑक्सीजन प्लांट शुरू कर देंगे। तो यह अच्छी खबर संकट के इस दौर में अच्छी खबर राहत देती है अब हर जगह मदद सेवा शुरू हो गई है जिला चिकित्सालय में भी एक प्लांट ऑक्सीजन का शुरू होने जा रहा है उसमें थोड़ा सा समय लगेगा लेकिन आने वाले समय में देवास इस समस्या से पूर्ण रूप से मुक्त हो जाएगा । शहर में चिमनी और से धुंआ उगलने वाली औद्योगिक इकाइयां अब दुआ भी ले रही है। औद्योगिक क्षेत्र मैं देवास को रोजगार तो दिया ही परंतु कई समस्याओं को भी जन्म दिया कुछ प्रदूषण कुछ क्राइम और कुछ अन्य समस्याएं दूसरा पहलू कि देवास में लघु उद्योग और छोटे उद्योग और स्थानीय लोग उद्योगपति बनने तक का सफर पूरा करता है यह देवास वासियों के लिए अच्छी बात है देवास के स्थानीय उद्योगपति स्थापित होने के बाद वह अब देवास में कुछ करना चाह रहे हैं देवास में सुंदर उद्यान के बाद अब जब सबसे बड़ी आपदा सामने आए तो खुलकर सामने आए और देवास को नहीं सांसे देने के लिए कमर कस ली बहुत जल्द औद्योगिक क्षेत्र की एसोसिएशन जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि का यह प्रयास पूरा होता नजर आ रहा है। अब हम आने वाली समस्या है पर विचार करें कि आखिर ऑक्सीजन की कमी क्यों आ रही है हमने देवास के आसपास के बाग बगीचे उखाड़ कर उनकी जगह सीमेंट कंक्रीट की कालोनियां बना दी पहाड़ जो हम को सुरक्षा देते थे भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाया इसलिए था और उसकी पूजा भी इस लिए शुरू की थी कि हम पर्वत की पूजा कर उसको बचाए रखें परंतु खदान माफिया की नजर इस पर लग गई और पानी में भी रेत माफिया पहुंच गए प्रदूषण विभाग कीवर्ड मासिक बंदी तक रह गया वन विभाग और अन्य विभाग कागज पर पौधे ज्यादा लगाते रहे धरा पर हमने पौधे कम लगाएं पेड़ ज्यादा कांटे तो अब ऑक्सीजन कहां से मिलेगी अभी भी समय है संकट आपदा के बाद जब माहौल उसके बाद प्रति व्यक्ति एक पौधा क्यों ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संकल्प ले हर सामाजिक संगठन एक संकल्प ले कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तब हम ऑक्सीजन के लिए किसी कुत्रिम व्यवस्था पर निर्भर नहीं रहेंगे हम खुद ऑक्सीजन प्राकृतिक माहौल में लेंगे। खैर अभी तो साधुवाद के पात्र हैं एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज और नगर निगम रेड क्रॉस पी सी ए लेब और जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन जो देवास को बहुत जल्द यह सौगात मिलने जा रही है।