जिला अस्पताल की एकमात्र होटल बंद, दूध व पानी गर्म करने के लिए परेशान हो रहे मरीज व परिजन
देवास। कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर शहर में लाकडाउन लगा दिया गया है। पूरे प्रदेश सहित देवास शहर में मेडीकल, सब्जी व दूध डेयरी को छोड़कर सभी दुकाने बंद है। शहर की दुकानों के साथ महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में स्थित एक मात्र होटल जो कि लोकडाउन के कारण बंद पड़ी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता प्यारेलाल बंजारे ने बताया कि ऐसे में मरीजों को गर्म पानी व दूध, बिस्किट व बे्रड आदि की आवश्यकता पड़ती है। जो निजी अस्पतालों में बने केंटीन में तो आसानी से उपलब्ध हो जाती है, लेकिन जिला अस्पताल की एक मात्र होटल बंद होेने के कारण मरीजों को गर्म दूध, चाय, पानी और अन्य खाद्य सामग्री से वंचित रहना पड़ रहा है। कलेक्टर के आदेश के बाद से जिला अस्पताल में स्थित होटल भी बंद है, जिससे मरीजों, गर्भवती महिलाओं व परिजनों को पानी एवं दूर्ध गर्म करवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। सरकारी अस्पताल में केंटीन एवं दूध और पानी गर्म करने का उपयुक्त स्थान नही होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। श्री बंजारे ने मांग की है कि लोकडाउन से जिला अस्पताल में स्थित एकमात्र होटल को अलग रखा जाए या फिर अस्पताल के अंदर एक शासकीय केंटीन खोला जाए। जिससे मरीजों को समय पर दूध व पानी गर्म करने के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
