कोरोना प्रकोप के कारण बीएनपी मजदूर संघ की मांग पर बैंक नोट प्रेस 8 मई तक बंद रहेगा

देवास। कोरोना प्रकोप के कारण बीएनपी मजदूर संघ की मांग पर बैंक नोट प्रेस 8 मई तक बंद रहेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला मीडिया प्रमुख श्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि आज़ मान्यता प्राप्त यूनियन बीएनपी मजदूर संघ एवं बीएनपी प्रबंधन के मध्य मुख्य महाप्रबंधक श्री राजेश बंसल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना प्रकोप के चलते बीएनपी मजदूर संघ की बैंक नोट प्रेस देवास को बंद करने की मांग पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया तथा इस मुद्दे पर दोनों पक्षों में यह सहमति हुई कि बैंक नोट प्रेस देवास 1 मई से 8 मई तक बंद रहेगी तथा 8 मई को यूनियन एवं प्रबंधन के मध्य पुनः बैठक होगी एवं आगामी स्थिति पर विचार विमर्श कर आवश्यक निर्णय लिया जावेगा। बैठक में संघ की ओर से बीएनपी मजदूर संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह बैस, श्री पीके वर्मा, श्री घनश्याम पंडित, श्री कमलसिंह चौहान श्री ईश्वर सिंह बारोड़ एवं श्री तरुण मिश्रा शामिल थे।