गांव से किसानों ने आकर शहर में श्मशान घाट में ट्रैक्टर ट्राली से लकड़ी कंडे की मदद
हम शहरी क्षेत्र में रहने के बाद भी अपनी समस्या हल नहीं कर पाए और ग्रामीण किसान अपनी समस्या के साथ हमारी समस्या हल करने तक गांव से शहर में आ रहे हैं ऐसा ही कोरोला आपदा में जब शहर के शमशान घाट पर शवो के दाह संस्कार के लिए लाइन लगाना पड़ रही है और लकड़ी कंडे तक की समस्या आ रही है तब भारतीय किसान संघ देवास आगे आया और कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव से लकड़ी कंडे इकट्ठे कर देवास स्थित श्मशान घाट में तीन तालीट्राली पहुंचाई जिसमें मुख्य योगदान जिला सह मंत्री शेखर जी पटेल एवं उनके साथियों का रहा ग्राम समितियों से इकट्ठा करो पुनीत कार्य में भाग लिया विस्तृत जानकारी हेतु भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष गोवर्धन पाटीदार एवं जिला प्रचार प्रमुख आनंद मेहता का सहयोग रहा। एक सलूट सभी ग्रामीणों को और भारतीय किसान संघ को जिन्होंने अपनी समस्या के बावजूद शहर वासियों के लिए इस आपदा के समय गांव गांव से लकड़ी कंडे इकट्ठे कर शहर में पहुंचा रहे हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में कई अवसरवादी मौके का फायदा उठाकर महत्वपूर्ण इंजेक्शन ब्लैक मैं बेच रहे हैं और भी कई जगह आपदा को अवसर बना लिया है।
