लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में पुनः समाजसेवा करते हुए नर्मदे युवा सेना ने गरीब बस्तियों में राशन वितरित किया
देवास। नर्मदे युवा सेना सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहती है फिर चाहे वह कोविड-19 से बचाओ हेतु निःशुल्क मास्क वितरण हो या या किसी गरीब की मदद करना हो नर्मदे युवा सेना सदैव आगे रही है। पिछले वर्षानुसार इस वर्ष भी लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में नर्मदे युवा सेना गरीब व जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आयी है। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल एवं पूरी टीम द्वारा गरीब बस्तियों में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया। न.यु.से. के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि किस प्रकार लॉकडाउन में जो लोग रोज कमाकर रोज खाते थे। आज उनके पास भोजन के लिए कुछ नही है। छोटे बच्चे भूखे सोने पर विवश है, ऐसी स्थिति में नर्मदे युवा सेना ने इस बात का बेड़ा उठाया है एवं आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है एवं यह अभियान सतत चलता रहेगा। नर्मदे युवा सेना द्वारा अपेक्स हॉस्पिटल, 11 स्टार ग्राउंड, न्यू चिल्ड्रन होम का सामने एवं अन्य स्थानों पर जाकर हज़ारो गरीब व जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क राशन वितरित किया। इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, प्रवक्ता सोनू सोनोने, रोशनी ठाकुर, डॉली सोनी, प्रदेश आईटी सेल संयोजक अखिलेश सिंह तंवर, मोनू जी, सूरज सांगते, नितिन सोनी मीडिया प्रभारी गौतम शर्मा आदि उपस्थित थे।
