देवास आबकारी की एक और बड़ी कार्यवाही* सी.एम. हेल्प लाइन की शिकायत पर सोनकच्छ मे आज ग्राम बेरखेड़ी ,खेरिया जागीर,कुमारिया राव ,जेल रोड के पास,एवं ग्राम बाबई मे प्रभावी कार्यवाही की गई* किराने के सामान के साथ बिक रही थी शराब *कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध* *कुल 53 पाव प्लेन देशी मदिरा,28 बोतल बियर, 01 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई* *जप्त सामग्री की कीमत 8625 रु*

सीएम हेल्पलाइन अब हर जगह सफल होती नजर आ रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई जा रही सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 08.04.2021 को कलेक्टर महोदय श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर पी दुबे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे एवं मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचनाओ के आधार पर वृत्त सोनकच्छ मे आज ग्राम बेरखेड़ी ,खेरिया जागीर,कुमारिया राव ,जेल रोड के पास,एवं ग्राम बाबई मे प्रभावी कार्यवाही की गई।कार्यवाही मे कुल 53 पाव प्लेन देशी मदिरा,28 बोतल बियर, 01 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गईI जप्त समस्त सामग्री की कीमत 8625 रु है । कार्यवाही में कुल 06 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये। कहीं जगह किराने की दुकान जैसे सामान के साथ अवैध रूप से शराब भी बेची जा रही थी। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मण्डलोई, आबकारी आरक्षक विकास गौतम,एवं नगर सैनिक स्टाफ आदि सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

You may have missed