*विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर की बैठक सरदार गुलाब सिंह पार्क में सम्पन्न* *विकलांग बल श्योपुर जिला चिकित्सालय में 11 अप्रेल को करेगा रक्तदान

श्योपुर विकलांग बल मध्यप्रदेश जिला इकाई श्योपुर की बैठक सरदार गुलाब सिंह पार्क में संपन्न हुई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर चर्चा कर सहमति हुई जिसमें विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक ने कहा की श्योपुर जिले के प्रत्येक विकलांग भाई बहन का यूनिक कार्ड बनना चाहिए जिन विकलांग भाई बहनों के यूनिक कार्ड नही बने है वो श्योपुर जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल एवं बड़ोदा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश प्रजापति एवं सोईं क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष धासीराम प्रजापति से संपर्क कर अपना यूनिक कार्ड बनवा ले जिससे बसों में 50% की किराये में झूट हर विकलांग को मिल सके! चम्बल संभागीय सचिव अफसार अहमद ने कहा की श्योपुर जिले के प्रत्येक वार्ड में विकलांग सर्वे किया जाये और विकलांग बल संगठन में विकलांगों की सदस्यता बढ़ाने हेतू सर्वे किया जाएगा जिससे सम्पूर्ण जिले के विकलांगों की सदस्य संख्या को बताया जाये! विकलांग बल श्योपुर के जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल द्वारा विकलांगों द्वारा रक्तदान करने हेतू अपने विचार सभी के समक्ष रखे उपरोक्त प्रस्ताव पर विकलांग बल संगठन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों द्वारा आगामी दिनांक – 11-04-2021 रविवार को विकलांग बल श्योपुर द्वारा जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति प्रदान की गई! उक्त बैठक में विकलांग बल मध्यप्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद पाठक, चम्बल संभागीय सचिव अफसार अहमद, श्योपुर जिलाध्यक्ष किशन खंडेलवाल, जिला उपाध्यक्ष धारासिंह मीणा, श्रीमती अनीता राठौर, मुकेश मीणा, विक्की दीक्षित, राजेंद्र बैरवा, सचिव भरत शर्मा, सहसचिव नुरुल हशन हाशमी, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, कार्यालय मंत्री तोशिफ अंसारी, सोईं ब्लॉक अध्यक्ष घासीराम प्रजापति, विष्णु प्रजापति, रामराज सुमन बड़ोदा ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश प्रजापति, भोला बंजारा, चंद्रप्रकाश जारोलिया आदि विकलांग कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!

You may have missed