शिक्षक विकास महाजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित
शिक्षक विकास महाजन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित देवास। वर्ष 2020 के राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिये देवास जिले से शासकीय मॉडल स्कूल देवास के शिक्षक विकास महाजन का चयन किया गया है ।प्रतिवर्ष यह सम्मान पाँच सितम्बर को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नवाचारी शिक्षकों को भोपाल में गरिमामय समारोह में राज्यपाल महोदय के हस्ते प्रदान किया जाता है। किन्तु इस वर्ष कोविड से उत्पन्न परिस्थित के कारण पुरे प्रदेश के चयनित 23 शिक्षकों को यह सम्मान 6 अप्रेल 2021को कलेक्टर कार्यालय के एन आई सी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय शिक्षा मन्त्री श्री इन्दर सिंह परमार एवं जिला कलेक्टर महोदय के हस्ते सम्मानित किया जाएगा । श्री महाजन को विगत वर्षों में नगर निगम देवास का उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान,रोटरी क्लब देवास द्वारा राष्ट्र निर्माण सम्मान, कलेक्टर द्वारा सराहनीय कार्य के लिए परेड ग्राउंड पर सम्मान, मनुष्य बल विकास लोक सेवा अकादमिक मुम्बई द्वारा रोल मॉडल अवार्ड, आविष्कार फाऊंडेशन कोल्हापुर द्वारा गोआ में आयोजित ग्लोवल टीचर अवार्ड, कलेक्टर कार्यालय देवास कोविड योद्धा एवं चन्द्रपुर महाराष्ट्र का ऑनलाइन कोविड 19 जागरूकता सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। महाजन की उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी एच एल खुशहाल, सहायक संचालक श्री अजय सोलंकी, संस्था प्राचार्या श्री अनिल सोलंकी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र बंसल, जिला आई टी सेल प्रभारी डॉ. गंगेश कल्मोदीया एवं स्टाफ सदस्यों ने बधाई और शुभकामनाएं दी है। भवदीय हजारीलाल सर 9009723120
