म.प्र. ब्राह्मण महासभा द्वारा सर्व ब्राह्मण एकता संवाद सम्पन्न ब्राह्मणों की एकता, आर्थिक उन्नति और विवाह सम्बन्धी समस्या सहित अन्य विषयों पर हुई चर्चा
देवास। म.प्र. ब्राह्मण महासभा द्वारा सर्व ब्राह्मण एकता संवाद एंव भोज का कार्यक्रम आशीर्वाद मांगलिक भवन में आयोजित किया गया । म.प्र.शासन के पूर्व मंत्री पं दीपक जोशी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न कार्यक्रम में ब्राह्मण हित व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों की घोषणायें भी की गई। सर्व प्रथम कार्यक्रम में पधारे समाज के वरिष्ठजनों का और मुख्य अतिथि पं. दीपक जोशी का स्वागत महासभा के जिलाध्यक्ष पं. प्रशांत शर्मा एंव महासभा के प्रदेश महासचिव पं. दीपक मिश्रा ने किया । रंगपंचमी की पूर्व संध्या पर हुये इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मधुर आकर्षक भजनों व होली के गीतों से किया । कार्यक्रम में ब्राह्मण संवाद के रूप में कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला, जिसमें ब्राह्मणों की एकता, उनकी आर्थिक उन्नति और समाज में आ रहीं विवाह सम्बन्धी समस्यायें मुख्य रहीं । समाज जन की परेशानियों और सुझावों आमंत्रण के लिये एक वाट्सएप नम्बर 9827798456 भी महासभा द्वारा जारी किया गया । कार्यक्रम में तीन मुख्य घोषणायें भी की गईं, जिसमें इसी वर्ष 26 दिसम्बर को भव्य राज्यस्तरीय सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन, इस नगरीय चुनावों में अधिक से अधिक ब्राह्मण प्रत्याशियों को टिकिट मिलने पर समाज द्वारा उनको पूर्ण समर्थन एंव कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज जिला देवास के पद पर पं. दीपक मिश्रा की नियुक्ति की गई। मुख्य अतिथि श्री जोशी ने समाज के अंतिम पायदान के लोगों को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि आज हमारी जिम्मेदारी है जब हम इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को बहुत ऊपर ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में ही बोलते हुये महासभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक पं. संजय शुक्ला ने इस संवाद कार्यकम की सराहना करते हुये कहा कि निश्चित ही हम इस तरह के संवाद कार्यकम आयोजित कर समाज को एक नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। ब्राह्मण संवाद के इस कार्यक्रम में महासभा के वरिष्ठ पं. देवेन्द्र तिवारी, पं. ओपी तिवारी, पं. सतीश दुबे, पं. बंटी शर्मा, पं. सुरेश शर्मा , पं. रमेश शर्मा, पं. संजय शुक्ला, पं. रमेश जोशी, पं.अशोक शर्मा, पं. भरत शर्मा, पं. सुनील पांडे, पं. मंगेश शर्मा, पं. संतोष त्रिवेदी, पं. मनीष तिवारी, पं. विधाचरण तिवारी, पं. गगन तिवारी, पं. दिनेश कानूनगो, पं. पार्थ शर्मा, पं. राजेंद्र शर्मा, पं. रवि किशोर शर्मा, पं. राकेश पांडे, पं. अचल अग्निहोत्री, पं. आकाश अवस्थी, पं रमेश द्विवेदी, पं. जितेन्द्र तिवारी , महिला सभा मार्गदर्शक पुष्पा शर्मा, रश्मि मिश्रा, महिला प्रभारी अनीता शर्मा, स्नेहलता शर्मा, युवा महासभा अध्यक्ष पं. लक्की शर्मा व ब्राह्मण समाज उपवर्ग के सभी अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुये । शासन की अनुमति प्राप्त इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से शासन के आदेशानुसार मास्क, सामाजिक दूरी व अन्य सावधानियों का विशेष ध्यान रखा गया। अंत में आये हुये सभी समाज जन का आभार पं. रमेश जोशी द्वारा किया गया।
