*प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न।* केसरिया संवाददाता मो इम्तेयाज
पु. च. केसरिया प्रखंड कार्यालय मे एडीएम अनिल कुमार के अध्यक्षता मे प्रखंड प्रमुख का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ । मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम ब्रजेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार धारा 87 के तहत चुनाव हुआ है। जिसमे केसरिया प्रखंड के 21 पंचायत समिति सदस्यों मे से 14 सदस्य ही रेणु देवी को अपना मत देकर जीत दर्ज कराया । जिसको लेकर रेणू देवी को निर्विरोध प्रमुख बनाया गया । इस प्रमुख चुनाव मे निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार स्थानीय किसी भी पदाधिकारियों की अनुमति नहीं थी। एडीएम अनिल कुमार के नेतृत्व मे प्रखंड प्रमुख पद के पद पर रेणु देवी को शपथ दिलाया गया। वहीं मौके से केसरिया प्रखंड प्रमुख पति अजीत कुमार साह ने कहा कि हमारी जीत केसरिया के सभी गरीब,असहाय,शोशितो एंव आम जनता की जीत हुई है। इस चुनाव कार्य को शांतिपूर्ण तरीके से कराने मे केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व मे सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान के द्वारा कराया गया । इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान, एसआई लाल साहब प्रसाद , एसआई अजीत कुमार गुप्ता, पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य पूर्व प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, विपुल कुमार,मनोज रजक,राज कुमार शर्मा,शिन्धू देवी,संजू देवी शोभा सिंह, कान्ति देवी, एंव अन्य जानता उपस्थित थे ।
