मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास एवं अपर कलेक्टर द्वारा रबि उपार्जन अंतर्गत अन्नपूर्णा संकुल संगठन द्वारा संचालित गेंहूँ उपार्जन केंद्र खटांबा का शुभारंभ

गेंहूँ उपार्जन केंद्र खटांबा का शुभारंभ- साईं कृपा वेयर हाऊस खटांबा में किया गया साथ मे जिला खाद्य आपूर्ती अधिकारी श्रीमती शालु वर्मा, प्रबंधक जिला सहकारी बैंक श्री त्रीपाठी सीईओ जनपद मुकेश जोशी, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन सुश्री शीला शुक्ला एवं आजीविका मिशन से पंकज ठाकुर एवं बिंदिया शर्मा उपस्थित रहे एसडीएम देवास श्री प्रदीप सोनी ने भी महिलाओं को मार्गदर्शन दिया! उपार्जन केंद्र की प्रबंधक श्रीमती पूजा डोरिया रूबीना बानों श्रीमती सपना, रूखमाबाई, आदि महिलाओं के द्वारा उपार्जन केंद्र की समस्त संचालन व्यवस्थाओं के द्वारा बताया गया! सीईओ जिपं श्री चौहान जी ने महिलाओं द्वारा संचालित केंद्र की तारिक की कि महिलाओं द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुये स्वयं के द्वारा हैंड ग्लब्स, मास्क सेनेटाईजर आदि का उपयोग किया जा रहा है, टोकन हेतु खड़े रहने के लिये दो गज की दुरी अनुसार गोले बनाये गये हैं, बाहर से आने वाले किसानों के लिये भी भी हैण्ड वाश सेनेटाईजर पीने के पानी बैठकी हेतु छांव आदि की व्यवस्था का भी बेहतर तरिके से ध्यान रखा गया है! जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शालू वर्मा ने बताया कि मप्र शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा नुसार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से इस बार जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को भी उपार्जन केंद्र संचालन कि जिम्मेदारी सौंपी गई है डीपीएम सुश्री शीला शुक्ला ने बताया इस बार पहली बार जिले में 12 समूह की दीदीयों द्वारा 12 उपार्जन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है जिसमें देवास में 03, बागली में 01, सोनकच्छ में 01, खातेगांव में 03, टोकखूर्द एवं कन्नौद में 02-02 केंद्रों का संचालन का किया जा रहा है

You may have missed