समय का सही प्रबंधन ही सफलता दिलाता है.. ट्रैफिक डीएसपी  श्री शर्मा

         देवास। समय का सही प्रबंधन ही हमें सफलता दिलाता है। अनुशासन से हम जीवन में प्रगति करते हैं यह विचार डीएसपी ट्रैफिक श्री किरण कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए पुलिस आरक्षक निःशुल्क ट्रेनिंग कैंप में व्यक्त किए। शामावि महाकाल कालोनी के प्राध्यापक महेश सोनी ने बताया कि रामद्वारा मंदिर में पुलिस आरक्षक एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 45 दिवसीय निः शुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन दिया l कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वमित्र अवॉर्डी  सुदेश सांगते ने की। श्री सांगते ने कहा कि जीवन का एक निश्चित लक्ष्य होना  चाहिए और उस पर ही हमें अग्रसर होकर कार्य करना चाहिए। विशेष अतिथि हेमेंद्र निगम, शकील कादरी एवं सुरेंद्र राठौर थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक यादव ने किया। आभार धर्मेंद्र राठौर ने माना।

You may have missed