राजपूत समाज की महिला और बेटियों ने तलवारबाजी और घूमर नृत्य की दी प्रभावी प्रस्तुति
देवास। राजपूती आन-बान और शान के साथ मल्हार स्मृति मंदिर (सभागार) राजपूत महिला मिलन और प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायाक गायत्रीराजे पवार थी। आयोजक रेखा बैस ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान में रखा गया था, जिसमे लगभग 300 महिलाएं और राजपूत बेटियां शामिल रहीं। राजपूत बाईसाओ द्वारा तलवारबाजी और घूमर नृत्य का प्रभावी प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक गायत्री राजे पवार ने सभी तलवार बाजी कर रही बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सभी 5 बालिकाओं को पाँच पांच हजार का इनाम हमारी ओर से दिया जाएगा और आगे भी राजपूत महिलाएं मंच पर आगे आएगी। राजपूत महिलाओं का इतिहास रहा है, अगर जरूरत पड़ी तो क्षत्राणियों ने तलवार भी उठाई है। ऐसे प्रेरक आयोजन होने से महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़़ता है। कार्यक्रम समापन पर राजपूत समाज की प्रतिभाओं का सम्मान राजमाता गायत्रीराजे पवार द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। सम्मान समारोह मे कविता सिसोदिया, माही राजपूत पलक राजपूत, मिताली राजपूत, तपस्या पवार, जाह्नवी पवार, शिवानी सोनगरा, सुहानी सोनगरा, राजनंदनी और तलवार का प्रशिक्षण देने वाले श्याम ठाकुर का सम्मान किया गया। संचालन छाया ने किया। भवदीय खुमान सिंह बैस 9479433122
