देवास मैं 98 आरक्षक का प्रमोशन वरिष्ठ अधिकारियों ने फीत लगाकर दी बधाई
पुलिस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहा जब लंबे इंतजार के बाद आरक्षक से प्रधान आरक्षक बनने का मौका आया।देवास पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश अनुसार 98 प्रधान आरक्षक पद भार दिया गया। जिले में प्रधान आरक्षक विवेचकों की संख्या में वृद्वि भी हुई है। इस मौके पर शहर पुलिस अधीक्षक शहर अंतर्गत थानों पर प्रधान आरक्षको को शुभकामनाएं दी।